The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • MOTN survey MS Dhoni, Smriti Mandhana top cricketer poll, Neeraj Chopra, PV Sindhu on top as well

MOTN: कोहली-धोनी में से कौन है देश का नंबर-1 क्रिकेटर? सर्वे का रिजल्ट कइयों को हैरान करेगा

इंडिया टुडे मैगजीन का 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे सामने आया है.

Advertisement
MOTN: MS Dhoni, Smriti Mandhana, PV Sindhu and Neeraj Chopra top sports poll
MOTN सर्वे में जनता ने किसे चुना? (साभार - पीटीआई)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 अगस्त 2023 (Updated: 25 अगस्त 2023, 01:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

MS Dhoni देश के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं. ऐसा हम नहीं, देश के लोग बोल रहे हैं. इंडिया टुडे मैगजीन के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे में सामने आया है कि देश के लोग धोनी को सबसे बड़ा क्रिकेटर मानते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को IPL2023 का ख़िताब जिताकर धोनी ने इस कुर्सी पर हक़ जमा लिया है. इस लिस्ट पर दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. वहीं दूसरे स्पोर्ट्स की बात करें तो मेंस कैटेगरी में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सबसे आगे हैं. फीमेल स्पोर्ट्स पर्सन्स में बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने टॉप किया है.

सबसे पहले क्रिकेटर्स की बात कर लेते हैं. इस सर्वे में जनता से पूछा गया देश का नंबर 1 मेल और फीमेल क्रिकेटर कौन है. मेंस की लिस्ट में टॉप पर धोनी (40%) और दूसरे नंबर पर विराट (35%) हैं. इन दोनों ने मिलाकर 75% वोट्स बटोर लिए. तीसरे पर कैप्टन रोहित शर्मा हैं, जिन्हें 8% वोट्स मिले हैं. टी20 स्टार सूर्यकुमार यादव (4%) और हार्दिक पंड्या (3%) इस लिस्ट के टॉप फाइव में हैं.

विमेंस क्रिकेट की बात करें तो कैप्टन हरमनप्रीत कौर नंबर 2 पर हैं. उन्हें 14% वोट्स मिले हैं. टॉप पर स्मृति मंधाना है. उपकप्तान और स्टार ओपनर स्मृति को 26% जनता ने अपना वोट दिया. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कैप्टन मिताली राज हैं. उनके खाते में 12% वोट आए हैं. दीप्ति शर्मा (10%) और शफाली वर्मा (9%) इस लिस्ट में शामिल हैं.

क्रिकेट से इतर किसका राज?

नंबर 1 मेल और फीमेल स्पोर्ट्सपर्सन का भी सवाल किया गया. इनमें नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधू का बोलबाला रहा. विमेंस स्पोर्ट्सपर्सन्स की बात करें तो सिंधू को 40% वोट मिले. दूसरे नंबर पर इंडियन हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल (11%) का नाम आया. तीसरे नंबर पर टोक्यो ओलंपिक्स की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू (8%) हैं. एथलीट हिमा दास को भी काफी वोट्स मिले हैं. वो चौथे नंबर (7%) पर हैं. हॉकी टीम की गोलकीपर और कैप्टन सविता पूनिया (4%) भी टॉप फाइव में शामिल हैं.

अब मेल स्पोर्ट्सपर्सन्स की बात. नीरज टॉप पर हैं. उन्हें 31% वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर इंडियन फुटबॉल टीम के कैप्टन और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री (28%) ने अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हॉकी टीम के नए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (8%) हैं. हरमनप्रीत के बाद कुश्ती की बारी आई. बजरंग पूनिया को 7% लोगों ने चुना. हॉकी टीम के गोलकीपर और सीनियर खिलाड़ी पीआर श्रीजेश (6%) ने टॉप फाइव को पूरा किया.  

MOTN की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें इंडिया टुडे हिंदी या लॉगिन करें https://www.indiatodayhindi.com पर.

वीडियो: नेतानगरी: 'मूड ऑफ द नेशन' को लेकर लल्लनटॉप में इतनी बहस क्यों हो गई?

Advertisement