Hombale Films की Mahavatar Narsimha ने बॉक्स ऑफिस पर सभी को सरप्राइज कर दिया है.धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कलेक्शन किया है.फिलहाल महावतार, भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्मबन गई है. वहीं इस फिल्म ने 'सैयारा' के एकतरफा डॉमिनेशन को भी थोड़ा धीमा कर दिया.पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो.