31 जुलाई को देश भर के टीचरों की ओर से दिल्ली में इकट्ठा होकर DOPT दफ्तर जाने काकॉल दिया गया था. यहां उन्हें छात्रों के साथ मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात करSSC से जुड़ी परेशानियों पर बात करनी थी. हालांकि DOPT दफ्तर की ओर बढ़ने के दौरानपुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को पकड़कर उन्हें डिटेन कर दिया. इस दौरान हमारे साथीरजत और वेद ने वहां बचे कुछ टीचर्स से बात की. क्या बताया उन्होंने? देखिए वीडियो.