चोट के बाद 3 इवेंट्स मिस किए, वापसी कर नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में गर्दा उड़ा दिया
ये ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज के करियर का 7वां ख़िताब और ओवर ऑल 8वां मेडल है.

जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है. उन्होंने 87.66 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ये खिताब अपने नाम किया. ये इस सीज़न का उनका दूसरा डायमंड लीग खिताब है. इससे पहले उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड जीता था. ओवरऑल, डायमंड लीग में ये नीरज की चौथी जीत है.
25 साल के नीरज चोपड़ा की लुसाने डायमंड लीग में शुरूआत खराब रही. उनका पहला थ्रो फाउल रहा. थ्रो फेंकने के दौरान उनका पैर फाउल लाइन के बाहर चला गया. फिर उन्होंने 83.51 और 85.04 मीटर का थ्रो फेंका. लेकिन चौथा थ्रो फिर से फाउल हो गया. लेकिन नीरज ने अपने पांचवें थ्रो में शानदार वापसी की और 87.66 मीटर का थ्रो फेंककर अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया. इसके बाद वे आखिरी यानी छठवें थ्रो में 84.15 मीटर तक ही पहुंच सके.
नीरज को कड़ी टक्कर दी जर्मनी के जूलियन वेबर ने. वेबर ने अंतिम यानी छठे थ्रो में 87.03 मीटर भाला फेंका, लेकिन वे नीरज से पीछे रह गए. वेबर ने सिल्वर मेडल जीता, वहीं चेक रिपब्लिक के याकूब वाडलेच को ब्रॉन्ज मिला. उन्होंने 86.13 मीटर थ्रो किया. नीरज चोपड़ा इससे पहले चोट के चलते तीन बड़े इवेंट्स मिस कर चुके थे. FBK गेम्स, पावो नूरमी गेम्स और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के समय नीरज चोटिल थे.
अब अगर डायमंड लीग की बात करें तो 8 अंक के साथ नीरज टेबल टॉपर हैं और फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं. डायमंड लीग 4 लेग में होती है. इस साल दोहा और लुसाने में लीग हो चुकी है, अब 21 जुलाई को मोनाको और 31 अगस्त को ज्यूरिख में लीग होंगी. चारो लेग में एथलीट्स के स्कोर के आधार पर टॉप खिलाड़ी चुने जाते हैं, जो फाइनल में हिस्सा लेते हैं. इस साल का फाइनल अमेरिका के यूजीन में 16 और 17 सितंबर को होगा. पिछले साल नीरज ने डायमंड लीग फाइनल में भी गोल्ड जीता था.
ओवरऑल नीरज के करियर का ये 7वां गोल्ड और 8वां मेडल है. उन्होंने इससे पहले डायमंड लीग 2023, डायमंड लीग 2022, टोकियो ओलंपिक 2020, एशियन चैंपियनशिप 2018, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018, एशियन चैंपियनशिप 2017 और साउथ एशियन गेम्स 2016 में गोल्ड जीता था. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में उन्होंने सिल्वर जीता था.
वीडियो: नीरज चोपड़ा ने धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में क्या ट्वीट कर दिया?