The Lallantop
Advertisement

सिराज ने हैदराबाद की बैटिंग की कमर तोड़ दी, बॉलिंग के सारे राज खोल दिए

Mohammed Siraj ने अपना स्पेल 4 विकेट लेकर खत्म किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए.

Advertisement
Mohammed Siraj on his bowling and saliva use against SRH vs GT
ये सिराज के IPL करियर के बेस्ट फिगर्स हैं. इससे पहले सिराज ने 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
6 अप्रैल 2025 (Updated: 6 अप्रैल 2025, 01:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का 19वां मैच. गुजरात टाइटंस (GT) के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बैटर्स की कमर तोड़ दी. हैदराबाद के बैटर्स सिराज की बॉलिंग का कोई तोड़ नहीं निकाल पाए. मैच में सिराज ने अपने IPL करियर की बेस्ट बॉलिंग की. इतना ही नहीं, शानदार बॉलिंग के बाद सिराज ने सलाइवा बैन पर बड़ी बात बोल दी (Mohammed Siraj on his bowling and saliva use).

टॉस जीतकर गुजरात की टीम बॉलिंग करने उतरी. पहला ओवर कराने आए मोहम्मद सिराज. ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने सिराज को दो चौके जड़े. लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं चला. ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने हेड का 'हेडेक' दूर कर दिया. उन्होंने हेड को साइ सुदर्शन के हाथों कैच आउट करा दिया. हेड  5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद सिराज ने अभिषेक शर्मा को भी आउट किया. अभिषेक 18 रन ही बना सके. अपने पहले तीन ओवर में सिराज ने 14 रन देकर 2 विकेट निकाल लिए थे. इसके बाद वो पारी का 19वां ओवर कराने आए. इस ओवर में सिराज ने पहले अनिकेत वर्मा और उसके बाद सिमरजीत सिंह का विकेट उखाड़ दिया. अनिकेत ने 18 रन बनाए. और सिमरजीत खाता भी नहीं खोल पाए.

सलाइवा से बॉल रिवर्स हो रही

सिराज ने अपना स्पेल 4 विकेट लेकर खत्म किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए. शानदार बॉलिंग के बाद सिराज ने अपने स्पेल को लेकर ब्रॉडकास्टर्स से बात की. उन्होंने सलाइवा के इस्तेमाल पर भी बात की. वो बोले,

“मैं अपने क्रिकेट का मजा ले रहा हूं. ब्रेक के दौरान मैंने अपनी फिटनेस और मेंटल हेल्थ पर काम किया है. ये मेरी मदद भी कर रहा है. मेरी शरीर फ्रेश है और मैं बॉलिंग एन्जॉय कर रहा हूं.”

सलाइवा के इस्तेमाल पर सिराज ने बताया,

“ये बॉलिंग में काफी मदद कर रहा है. डेथ ओवर्स में हमें थोड़ी रिवर्स स्विंग मिल रही है. अगर बॉल थोड़ा भी अंदर आती है, तो मुझे यकीन है कि ये मेरे लिए एक विकेट है. सलाइवा के बिना, बल्लेबाजों के लिए गेंद को हिट करना आसान था.”  

बता दें कि ये सिराज के IPL करियर के बेस्ट फिगर्स हैं. इससे पहले सिराज ने 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे. यही नहीं, सिराज का ये स्पेल T20 इंटरनेशनल में उनके बेस्ट स्पेल के बराबर है. T20 इंटरनेशनल में सिराज ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

हेड के लिए सिराज 'हेडेक'

हैदराबाद के खिलाफ मैच में सिराज ने पहले ओवर में SRH के ओपनर ट्रेविस हेड का विकेट लिया. जिसके बाद एक डेटा सामने आया. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में इस मैच से पहले सिराज ने हेड को 7 बार आउट किया था. यानी IPL के इस मैच के दौरान सिराज ने हेड को 8वीं बार आउट किया. 20 पारियों में हेड सिराज के खिलाफ सिर्फ 245 रन बना पाए हैं. सिराज के सामने हेड का स्ट्राइक रेट 104 के आसपास का रहता है. और एवरेज 35 का है. यानी वो उन्हें ज्यादा अटैक भी नहीं करा पाते हैं.
 

वीडियो: सिराज की तारीफ में Sehwag ने RCB को तगड़ा सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement