अक्सर अपनी अच्छी और मोटिवेशनल बातों के लिए चर्चा में रहने वाले वृंदावन केप्रेमानंद महाराज इस बार विवादों में हैं. एक वीडियो वायरल होने के बाद उन पर‘महिला विरोधी’ होने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, कुछ लोग उनका बचाव करते हुए कह रहेहैं कि वीडियो अधूरा है और लोगों को साधु-संतों को बेवजह निशाना बनाने की आदत हो गईहै. पूरा मामला क्या है, जानिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.