मोहम्मद शमी की ये सलाह मान ली तो उमरान मलिक को रोकना बेहद मुश्किल होगा!
उमरान की किस बात के कायल हुए शमी?

उमरान मलिक (Umran Malik). टीम इंडिया के स्पीडस्टार. इस खिलाड़ी का नाम सामने आते ही जो चीज़ सबसे पहली दिमाग में आती है, वो है उनकी आग उगलती गेंदें. पहले IPL और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उमरान ने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया है. हालांकि उनकी लाइन-लेंथ अभी भी सवालों के घेरे में रहती है. जिसको लेकर सीनियर फास्ट बोलर मोहम्मद शमी ने उन्हें जरूरी सलाह दी है.
रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में मोहम्मद शमी ने शानदार बोलिंग की. उन्होंने मैच में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. शमी को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच ख़त्म होने के बाद उमरान मलिक ने शमी का इंटरव्यू लिया. जिसका वीडियो BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
#Umran को मिली सलाहशमी ने उमरान को एक जरूरी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपनी रफ्तार के साथ-साथ लाइन और लेंथ पर काम करना होगा. उन्होंने कहा,
‘मैं आपको सिर्फ एक सलाह देना चाहता हूं. मुझे नहीं लगता कि आपके पास जो रफ्तार है, उसको खेलना आसान है. आपको केवल थोड़ा लाइन और लेंथ पर काम करने की जरूरत है. अगर आप इस पर कंट्रोल कर लेंगे, तो फिर आप दुनिया पर राज कर सकते हैं.’
शमी ने आगे कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान बिना कोई टेंशन लिए अपने स्किल और टैलेंट पर विश्वास करना चाहिए. उन्होंने कहा,
# Umran ने बनाया था रिकॉर्ड‘आप जब भारत के लिए खेल रहे हैं तो आपको सब कुछ भूल जाना चाहिए. आपको अपने स्किल और टैलेंट पर विश्वास करना चाहिए. यदि आप और चीजें सोचकर टेंशन लेंगे तो इससे आपकी गेंदबाजी पर असर पड़ेगा. आपको अपने टैलेंट पर विश्वास करना होगा और जो कुछ भी हो, उससे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए. बाकी व्हाइट बॉल क्रिकेट है रन तो बनेंगे ही. बस अपने स्किल पर भरोसा रखिए.’
टीम इंडिया के स्पीडस्टर उमरान मलिक ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ा था. मलिक ने पहले वनडे के 14वें ओवर में 156 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बोलर द्वारा फेंकी गई सबसे फास्ट बोल थी. उमरान का ये तीखा बाउंसर इतना तेज़ था कि चरित असलंका को खुद को बचाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा था.
इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उमरान के ही नाम था. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ़ T20 सीरीज़ में उन्होंने 155 kmph की स्पीड से बॉलिंग कर विकेट लिया था. भारतीय बोलर्स में IPL में भी उमरान के नाम ही सबसे तेज़ बॉल है. उन्होंने 157 kmph की स्पीड से बॉलिंग की थी.
#Ind vs NZ 3rd ODIन्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस सीरीज़ का तीसरा और आखिरी वनडे 24 जनवरी को खेला जाना है. सीरीज़ जीतने के बाद टीम मैनेजमेंट उमरान को मौका देती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.
वीडियो: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया