पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर ने कहा, 'बहाना नहीं दे रहा हूं...', और फिर दे दिया नया बहाना!
'गाना नहीं बजा, इसलिए हार गए' बोलने वाले Mickey Arthur ने पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर ब्रैंड न्यू बहाना दिया है.
.webp?width=210)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. बाबर आजम की टीम को अपने सारे मैच जीतने हैं, और उम्मीद करना है कि बाकी टीम्स के रिज़ल्ट्स भी उनके फेवर में हो. हालांकि, इन सबके बीच इस टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने ख़राब प्रदर्शन का नया 'बहाना' दे दिया है. मिकी ऑर्डर ने भारत से हारने के बाद गाने-बजाने वाली बात कही थी.
पाकिस्तान को अपने अगले मैच में न्यूज़ीलैंड से खेलना है. इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्थर ने IPL का ज़िक्र किया और कहा कि उनके प्लेयर्स को भारत के कंडीशन्स में एडजस्ट करने में वक्त लग रहा है. अगर प्लेयर्स IPL खेल रहे होते, तो प्लेयर्स को आसानी होती. आर्थर ने कहा,
'बहाना नहीं दे रहा हूं, पर ये बात सही है (IPL में नहीं खेलना टीम के लिए समस्या है). दिलचस्प ये भी है कि हम जहां भी गए हैं, वो ग्राउंड हमारे प्लेयर्स के लिए नया रहा है. ये काफी एक्साइटिंग अनुभव है. प्लेयर्स ने इसे सही तरीके से लिया है और वो इसे इंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने टीवी पर IPL देखा है, ईडन गार्डन्स, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई जैसे शानदार स्टेडियम्स में टेस्ट क्रिकेट देखा है. इन ग्राउंड्स पर खेलना प्लेयर्स के लिए काफ़ी एक्साइटिंग हैं. हां, पर चूंकि प्लेयर्स पहली बार इन ग्राउंड्स पर खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें एडजस्ट करने में थोड़ा वक्त लग रहा है.'
ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी टीम के अधिकारी ने BCCI और ICC पर लगाया बड़ा इल्जाम
इसके बाद आर्थर ने पूरी कहानी ही बदल ली. मान लिया, उनकी टीम अपने काबिलियत के मुताबिक़ क्रिकेट नहीं खेल रही है. आर्थर ने ये भी कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले बार इस टीम ने हर तरह से अच्छा क्रिकेट खेला.
हम जो मैच भी खेलते हैं, जीतना चाहते हैं. मैं मानता हूं, हमने इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी पूरी काबिलियत से क्रिकेट नहीं खेला है. मुझे लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ़ हमने पहली बार हर तरीके से अच्छा क्रिकेट खेला. हमने अच्छी बैटिंग, अच्छी बॉलिंग और अच्छी फील्डिंग की. दूसरे-दूसरे मैच में हमने एक दो काम अच्छे किए थे, पर किसी एक पहलू में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.
मैं मानता हूं कि अब हमने अच्छा खेलना शुरू किया है. हालांकि, प्लेयर्स की तैयारी और उनके लड़ने के एटीट्यूड पर कोई सवाल नहीं है. वो हर दिन और बेहतर होना चाहते हैं. उस लिहाज़ से मैं किसी पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता. उम्मीद करता हूं हमारे पास वापसी करने का मौका हो.
4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला दोनों टीम्स के लिए अहम साबित होगा. न्यूज़ीलैंड टेबल पर चौथे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान उनके एक नंबर नीचे है. पाकिस्तान को अगर सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफाई करना है, तो ये मैच जीतना ही होगा. वहीं, पिछले तीन मैच हार चुकी किवी टीम वापस विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहती है. वो भी इस मैच को जीतकर सेमीफ़ाइनल के क़रीब पहुंचने की कोशिश करेगी.
वीडियो: विश्व कप 2023 के सेमिफाइनल में अब भी पहुंच रहा है पाकिस्तान