The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Lovepreet Singh Weightlifter won Bronze Medal in 109 kg category of Commonwealth Games 2022

लवप्रीत सिंह ने CWG2022 में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को दिलाया 14वां मेडल

लवप्रीत ने कुछ मिनटों में बनाया और तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड.

Advertisement
Lovepreet Singh
लवप्रीत सिंह (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
3 अगस्त 2022 (Updated: 3 अगस्त 2022, 05:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने वेटलिफ्टिंग की 109Kg कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 14वां मेडल है. इससे पहले CWG2022 में भारत की झोली में कुल 13 मेडल आ चुके थे. जिसमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर, और तीन ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल थे. अभी तक भारतीय वेटलिफ्टर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का झंडा बुलंद रखा है. लवप्रीत का मेडल मिलाकर कुल 14 में से नौ मेडल वेटलिफ्टर्स ने जीते हैं.

मेंस 109Kg के फाइनल में लवप्रीत ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने सभी प्रयास में सफलता प्राप्त की. उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 157 किलो का भार उठाया. इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे प्रयास में क्रमशः 161 किलो और 163 किलो का वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क राउंड की बात करें तो लवप्रीत सिंह ने क्लीन एंड जर्क में अच्छी शुरुआत की. इसमें भी लवप्रीत ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए तीनों प्रयास में सफलता प्राप्त की.

# Lovepreet Singh National Record

पहले प्रयास में उन्होंने 185 किलो भार उठाया, दूसरे प्रयास में 189 किलो और तीसरे प्रयास में क्रमशः 192 किलो वजन उठाया. लवप्रीत सिंह को 189 किलो का प्रयास नया नेशनल रिकॉर्ड था. इसके बाद उन्होंने अगले प्रयास में 192 किलो उठाकर ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस प्रकार उन्होंने स्नैच में 163 और क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम का भार उठाया. उनका टोटल 355 किलो रहा. इसी के साथ पंजाब के अमृतसर के रहने वाले लवप्रीत सिंह ने देश के लिए 14वां मेडल जीत लिया.

ये भारत का 100kg या उससे ऊपर की वेट कैटेगरी में मात्र दूसरा मेडल है. इससे पहले गोल्ड कोस्ट 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदीप सिंह ने 105kg वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था. हालांकि 24 साल के लवप्रीत सिंह से भारत को गोल्ड की उम्मीद थी. क्योंकि हाल ही में उन्होंने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. जिसकी बदौलत उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी सीट पक्की की थी. इसके अलावा लवप्रीत ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था, साथ ही वो कॉमनवेल्थ जूनियर चैंपियन भी रह चुके हैं.

इस मुकाबले में लवप्रीत ने अच्छी शुरुआत के साथ टॉप पोजीशन पर कब्ज़ा जमाया था, पर बाद में वो पिछड़ गए. कैमरून के जूनियर पेरिस्लैक्स ने 361kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, दूसरे नंबर पर समोआ के जैक ओपेलोज रहे जिन्होंने कुल 358kg भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता.

Advertisement