एआर मुरुगादॉस के साथ सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'सिकंदर' से उनकी धमाकेदारवापसी की उम्मीद थी, लेकिन यह उनके करियर की सबसे बुरी असफलताओं में से एक साबितहुई. हाल ही में, मुरुगादॉस ने फिल्म की असफलता और सलमान के साथ काम करते हुए आईपरेशानियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि सलमान अक्सर शेड्यूल छोड़देते थे और देर से पहुंचते थे, जिससे दिन के दृश्यों की शूटिंग रात में करनी पड़तीथी. उन्होंने बताया कि इन समस्याओं ने फिल्म की असफलता में अहम भूमिका निभाई. क्याकहा उन्होंने, जानने के लिए देखें वीडियो.