The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • KL Rahul Reveals Inspiration Behind Fiery Celebration After defeating RCB kantara inspired

RCB का धुआं उड़ाया, फिर सेलिब्रेशन से गदर काटा, केएल राहुल ने बताया कहां से आया ये अंदाज!

जीत का छक्का मारने के बाद KL Rahul ने बल्ला उठाया, सीना ठोका, और जमीन की तरफ इशारा किया. मानो जैसे कह रहे हों, "ये मेरा मैदान है, बेंगलुरु मेरा घर है!"

Advertisement
KL Rahul Reveals Inspiration Behind Fiery Celebration After defeating RCB kantara inspired
राहुल ने खुलासा किया कि ये सेलिब्रेशन उनकी फेवरेट मूवी ‘कांतारा’ से प्रेरित था. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
11 अप्रैल 2025 (Published: 06:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में KL राहुल ने ऐसा तूफान मचाया कि RCB के फैन्स देखते रह गए. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मैच में 6 विकेट से धो डाला. इस जीत के हीरो रहे KL राहुल. 53 गेंदों में नाबाद 93 रन. 7 चौके, 6 छक्के. और उनका बैट से वो सेलिब्रेशन, जो इतना एनिमेटेड था कि सोशल मीडिया पर उसकी खूब चर्चा हो रही है. राहुल का ये सेलिब्रेशन किससे प्रेरित था, उन्होंने इसका खुलासा मैच के बाद किया.

मैच मेें RCB ने पहले बैटिंग की और 163 रन बनाए. स्कोर ठीक-ठाक था, लेकिन KL राहुल के सामने ये कैसे टिकता? DC की शुरुआत तो खराब रही. टीम 58 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन फिर राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर 111 रनों की नाबाद साझेदारी ठोक दी. स्टब्स ने 38 रन बनाए. आखिर में राहुल ने दो छक्के, एक चौका जड़कर गेम को 17.5 ओवर में ही खत्म कर दिया. ये तो बस शुरुआत थी, असली मसाला तो सेलिब्रेशन में था.

जीत का छक्का मारने के बाद राहुल ने बल्ला उठाया, सीना ठोका, और जमीन की तरफ इशारा किया. मानो जैसे कह रहे हों, "ये मेरा मैदान है, बेंगलुरु मेरा घर है!" कैमरे और माइक ने उनके एक्सप्रेशन भी पकड़ लिए. जिसमें कुछ तीखे शब्द थे, लेकिन भाव वही कि ‘यहां का राजा मैं हूं’. अब ये बातें सुनकर फैन्स तो पागल हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, और लोग बोलने लगे, "KL ने RCB को उसी के घर में लपेट दिया!"

मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हैंडल से एक वीडियो सामने आया. इसमें राहुल ने खुलासा किया है कि ये सेलिब्रेशन उनकी फेवरेट मूवी ‘कांतारा’ से प्रेरित था. वीडियो में राहुल बोले,

"ये जगह मेरे लिए खास है. मैं यहीं बड़ा हुआ, यहीं क्रिकेट सीखा. ये जश्न मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक, कांतारा से था. इसलिए, ये एक छोटी सी याद दिलाता है कि ये मैदान, ये जगह जहां मैं बड़ा हुआ, मेरा है."

बता दें कि केएल राहुल ने कर्नाटक के लिए ढेर सारा क्रिकेट खेला है. RCB के लिए वो 2013 और 2016 में IPL भी खेले हैं.

बात इस जीत की करें तो जीत के साथ DC चार मैचों में चार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. राहुल का बल्ला आग उगल रहा है. 3 मैच में उन्होंने 185 रन बनाए हैं. इसमें 2 फिफ्टी, और स्ट्राइक रेट करीब 170 का है. दिल्ली का अगला मैच मुंबई इंडियंस से है, और फैन्स को इंतजार है कि राहुल अगली बार क्या धमाल मचाएंगे. लगता है, KL 2.0 का जलवा अभी और चलेगा!

वीडियो: IPL 2025: केएल राहुल की आंधी में उड़ी RCB, बनाए नाबाद 93 रन

Advertisement