ओवल टेस्ट की जीत के बाद केएल राहुल कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी बात बोल गए
जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. क्रिकेट में जीत का मतलब ही सबकुछ होता है. उन्होंने कहा कि लोग टेस्ट क्रिकेट के एग्जिस्टेंस पर सवाल खड़े करते थे और जैसा हमने खेला है उसने इस सवाल का जवाब दे दिया है.

अंग्रेजों को 6 रन से हराने के बाद भारत ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का हिसाब 2-2 से बराबर कर लिया है. जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. क्रिकेट में जीत का मतलब ही सबकुछ होता है. उन्होंने कहा कि लोग टेस्ट क्रिकेट के एग्जिस्टेंस पर सवाल खड़े करते थे और जैसा हमने खेला है उसने इस सवाल का जवाब दे दिया है.
कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप की तारीफ करते हुए केएल राहुल ने कहा कि वह शानदार रहे और आगे बढ़कर टीम को लीड किया. राहुल ने उम्मीद जताई है कि गिल आगे चलकर बेहतरीन टेस्ट कप्तान बनेंगे.
भारत की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर काबिज केएल राहुल ने कहा,
जीत सबकुछ है. मैंने सालों तक क्रिकेट खेला है. चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. टीम को विश्वकप उठाते हुए देखा है लेकिन इस जीत की तुलना किसी से नहीं कर सकते.
उन्होंने आगे कहा,
टेस्ट क्रिकेट रहेगा या नहीं, इस बारे में कई सवाल थे. लेकिन जिस तरीके से हम खेले उसने इस सवाल का जवाब दे दिया है. हमें मौका दिया गया और हमने हर मैच में संघर्ष किया और 2-2 से बराबरी हासिल की. हो सकता है कि सीरीज ड्रॉ रही लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए ये नतीजा सबसे टॉप पर रहेगा और ये वो जगह है जहां से बदलाव की शुरुआत होगी. भारतीय टेस्ट टीम को अभी बहुत कुछ जीतना है. वह अभी कई और टेस्ट सीरीज जीतेगी.
राहुल ने कहा कि टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर आश्विन का न होना उन्हें दो हफ्ते में ही बहुत खटकने लगा था. वह बोले,
हर कोई मेरे पास आता था और इंग्लिश कंडीशन के बारे में पूछता था. तब मुझे ये एहसास हुआ कि अब मैं टीम में एक अलग रोल में आ गया हूं.
कप्तान शुभमन की तारीफ में राहुल ने कहा कि वह एक शानदार कप्तान हैं और उन्होंने आगे बढ़कर टीम को लीड किया है. पूरी सीरीज में वह शानदार खेले. उन्होंने बताया कि मैच के दौरान अच्छे रणनीतिक बदलावों ने विकेट दिलाए.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से कुल 532 रन बनाए.
वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले