The Lallantop
Advertisement

टॉप ऑर्डर फिर फेल, हैदराबाद की बड़ी हार का सिर्फ यही कारण नहीं है

80 रनों की बड़ी हार के बाद हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे पहुंच गई है. टीम चार मैचों में से एक ही मैच जीत पाई है.

Advertisement
KKR beats SRH by 80 runs here are the main reasons of defeat
201 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनर्स एक बार फिर फेल हुए. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
3 अप्रैल 2025 (Updated: 6 अप्रैल 2025, 03:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए KKR ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन टांग दिए. इसके बाद टीम ने कसी हुई बॉलिंग से SRH के बैटर्स को टिकने का मौका नहीं दिया. हैदराबाद की टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत से ही प्रेशर में आ गई थी. टीम की इस हार के तीन प्रमुख कारणों पर नजर डालते हैं.

टॉप ऑर्डर फिर फेल

201 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनर्स एक बार फिर फेल हुए. ट्रेविस हेड 4 और अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन भी 2 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. टीम ने 9 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद 44 रन के स्कोर पर नीतीश कुमार रेड्डी आउट हो गए. उन्होंने 19 रन बनाए. SRH की टीम लगातार विकेट खोती रही. कमिंडू मेंडिस ने 27 और क्लासेन ने 33 रन बनाए, लेकिन टीम को बचाने के लिए ये काफी नहीं थे. हैदराबाद की टीम 120 रनों पर ऑल आउट हो गई.

KKR की कसी हुई बॉलिंग

कोलकाता के बॉलर्स ने शुरुआत से ही सधी हुई बॉलिंग की. वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने हैदराबाद के टॉप तीन बैटर्स को पवेलियन भेजा. ट्रेविस हेड 4, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने 2-2 रन बनाए. इसके बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार बॉलिंग की. वरुण ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट निकाले. वैभव ने 3 और हर्षित ने 1 विकेट लिया.

इन सभी के अलावा आंद्रे रसेल ने भी दो विकेट लिए. सुनील नरेन ने एक विकेट लिया. हैदराबाद की टीम 16 ओवर 4 गेंदों में ही ऑल आउट हो गई.    

वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की वापसी

पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में भी KKR की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने 16 रन के अंदर अपने दोनों ओपनर के विकेट खो दिए थे. डी कॉक 1 और नरेन 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रहाणे ने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े. रहाणे का विकेट गिरने के बाद रघुवंशी भी आउट हो गए. इसके बाद कोलकाता की पारी को वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने संभाला.

दोनों ने 41 गेंद में पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की. अय्यर ने 29 गेंद में 60 रनोें की शानदार पारी खेली. रिंकू ने 17 गेंद में 32 रन बनाए. अय्यर ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्का मारे. वहीं रिंकू ने 4 चौके और एक छक्का लगाया.

80 रनोें की बड़ी हार के बाद हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे पहुंच गई है. टीम चार मैचों में से एक ही मैच जीत पाई है. SRH का रन रेट -1.612 हो गया है. वहीं कोलकाता ने अपनी दूसरी जीत हासिल की. टीम अब पांचवें नंबर पर है.

वीडियो: IPL 2025: LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को डांटा? तस्वीरें वायरल हो गईं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement