The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Kapil Dev first indian cricketer to score a century in ODI, turns 57

जब दुनिया खत्म हो रही हो तो कपिल देव की ये फोटो बचा लेना

उस आदमी के बारे में जानिए जिसने पहली बार वर्ल्ड कप उठाया था.

Advertisement
Img The Lallantop
ये तस्वीर कभी न खिंचती अगर कपिल जिंबाब्वे के खिलाफ अपना बेस्ट न दिखाते.
pic
लल्लनटॉप
6 जनवरी 2020 (Updated: 6 जनवरी 2020, 07:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक फोटो है कपिल पाजी की. नीला कोट पहने, हाथ में वर्ल्डकप की ट्रॉफी है. जब दुनिया ख़त्म होने को हो, और कोई आख़िरी चीज बचाने का मौका मिले तो क्रिकेट प्रेमियों को ये फोटो बचा लेनी चाहिए. जब से आंख खुली ये तस्वीर जाने कितनी बार देखी. याद तो नहीं. बस ये तय है कि ये फोटो कभी न भूलेगी. कपिल पाजी से जुड़ा और बहुत कुछ है जो याद रखा जा सके. 
1. उनका पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज है. 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुए थे. 1 अक्टूबर 1978 को 19 बरस की उम्र में पहला मैच खेले थे,पाकिस्तान के खिलाफ. पहले मैच के 16 साल 16 दिन बाद आखिरी मैच खेला.
kapdev4-1404126744

2. सोलह बरस के कैरियर में एक्को बार कपिल पाजी ने सेहत के कारण एक ठो टेस्ट मैच नहीं छोड़ा. माने वो कभी अनफिट नहीं हुए, कभी चोटिल नहीं हुए और एक तरफ से पूरे 131 मैच खेले.
94829
Source-rediff

3. 131 टेस्ट मैच खेलने वाले कपिल पाजी अपने टाइम पे इकलौते आलराउंडर थे. जिनने 400 विकेट भी लिए थे और 4000 रन भी बनाए थे .
5_010615044950

4. कपिल देव भयंकर भगंता थे, अपनी 184 टेस्ट इनिंग्स में एक भी बार रन आउट नहीं हुए.
Source- sportskeeda
Source- sportskeeda

5. 27 बरस 2 दिन की उम्र में उनने 300 विकेट लिए थे. ऐसा कारनामा करने वाले वो सबसे कम उम्र के बॉलर थे.
Source- cricketcountry
Source- cricketcountry

6. भारत की ओर से वन डे में सेंचुरी मारने वाले वो पहले बैट्समैन हैं. 1983 के वर्ल्डकप में ये 175 रन उनने उस विकट संकट के वक्त बनाए थे जब भारत के 17 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.
Source- sportskeeda
Source- sportskeeda

7. मजे की बात ये कि उस मैच की न रिकॉर्डिंग्स हैं न ऑडियो. क्योंकि उस दिन सारे कैमरामैन हड़ताल पर गए थे.
Source-sportskeeda
Source-sportskeeda

8. कपिल देव और उनकी मैडम रोमी का प्यार जब नया-नया पनपा. उन दिनों वो फोन पर इतनी बातें किया करते थे कि रोमी के पापा ने अपने घर और कपिल पाजी के पाजी ने अपने घर से फोन का कनेक्शन कटवा दिया था. बाद में कपिल की शादी हुई और एक बिटिया भी. जिसका नाम रखा अमिया.
2_010615044950

9 . कपिल देव क्रिकेट कैप्टन थे ही. फौज वाले कर्नल उस वक़्त बन गए. जब 2008 में उन्हें पंजाब रेजीमेंट में लेफ़्टिनेंट कर्नल की मानद पदवी दी गई थी.
Source- sify
Source- sify

10 .कपिल देव फिल्मों में भी नजर आते हैं. 'मुझसे शादी करोगी' , 'इकबाल' , 'आर्यन 'और 'चैन कुली की मैन कुली' में दिख चुके हैं.
kapil1final
Source- Youtube Screengrab



ये भी पढ़ें:
पिछली बार इंडिया की जब इतनी बुरी हालत थी, कपिल देव ने बाजा फाड़ दिया था

इंडिया का वो ओपनर जो मैदान पर उतरते ही गरज पड़ता था

जब अज़हरुद्दीन ने उस भीड़ से बदला लिया जिसने उसे कुछ महीने पहले गालियां दी थीं

वीडियो में देखिए माघ मेले की कहानी, जहां करीब 5 करोड़ लोग आते हैं

Advertisement