The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit Bumrah Fitness: BCCI Puts Curtain Over Fitness Status Going Into Champions Trophy

बुमराह की फिटनेस के बारे में हवा तक नहीं लगने दे रही BCCI, सिर्फ इन 3 लोगों को असली बात पता है

Jasprit Bumrah Fitness: बेंगलुरु में बुमराह की फिटनेस पर काम कर रही कोर टीम के बारे में पता चला है. स्ट्रेंथ-ऐंड-कंडीशनिंग (S&C) कोच, इंजरी पर नज़र बनाए रखने के लिए फिजियो और स्किल पर काम करने लिए बैटिंग या बॉलिंग कोच दिए गए हैं.

Advertisement
Jasprit Bumrah Fitness: BCCI Puts Curtain Over Fitness Status Going Into Champions Trophy
काफी समय से चोटिल हैं बुमराह. (फोटो- फाइल)
pic
रिदम कुमार
11 फ़रवरी 2025 (Published: 09:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बुमराह (Jasprit Bumrah Fitness) और उनकी फिटनेस. इसे लेकर लंबे वक्त से राज़ कायम है. कयासबाज़ी तो चल ही रही थी लेकिन असल में बुमराह का  हाल-चाल क्या है, इसकी ख़बर किसी को नहीं है. पांच हफ्तों के आराम (ऑफ लोडिंग) के बाद बुमराह अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में वापसी की तैयारी करने पहुंच चुके हैं. BCCI ने यहां सबको टाइट कर दिया है कि ख़बरदार बुमराह की फिटनेस से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर गई तो! वहीं, 4-5 लोगों को छोड़कर उनकी फिटनेस के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद उनकी वापसी पर कौन-कौन काम कर रहा है, इससे जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. 

न्यूज एजेंसी पीटीाई की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में बुमराह की फिटनेस पर काम कर रही कोर टीम के बारे में पता चला है. चोटिल इंटरनेशनल प्लेयर से जुड़ा NCA का एक नियम है. इसके मुताबिक स्ट्रेंथ-ऐंड-कंडीशनिंग (S&C) कोच, इंजरी पर नज़र बनाए रखने के लिए फिजियो और स्किल पर काम करने लिए बैटिंग या बॉलिंग कोच दिया जाता है.

बुमराह के साथ भी यही है. स्ट्रेंथ-ऐंड-कंडीशनिंग कोच रजनीकांत शिवगनम बुमराह की मदद करेंगे. वहीं उनकी चोट पर नज़र बनाए रखने के लिए फिजियो तुलसी राम युवराज उनकी मदद करेंगे. साथ ही पूरी प्रक्रिया पर सेंटर के स्पोर्ट्स साइंस प्रमुख डॉ. नितिन पटेल नज़र रखेंगे. तीनों मिलकर बुमराह की वापसी पर काम कर रहे हैं.

BCCI के सीनियर अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नेशनल टीम के कोच (स्ट्रेंथ-ऐंड-कंडीशनिंग) सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी कॉन्फिडेंस में रखा गया है.

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि NCA में बुमराह, सोहम देसाई के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन देसाई इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ के लिए इंडियन टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में सपोर्ट स्टाफ के तौर पर दुबई जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह को लेकर क्या पता चला?

बताया गया कि जब भी बुमराह बॉल डालने के लिए तैयार हो जाएंगे तो NCA के बॉलिंग कोच ट्रॉय कूली उनकी निगरानी करेंगे. इसके बाद नितिन पटेल रिपोर्ट तैयार करेंगे कि बुमराह पूरी तरह से खेलने की स्थिति में कब तक आ सकेंगे. फाइनल रिपोर्ट BCCI के सचिव देवजीत सैकिया और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भेजी जाएगी. 

साथ ही इंडिया टीम के चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को भी बुमराह की स्थिति के बारे में बताया जाएगा. वहीं, अगर बुमराह समय पर तैयार नहीं हो पाते हैं तो BCCI सीधे तौर पर हर्षित राणा को उनकी जगह पर उतार सकता है. लेकिन उम्मीद है कि टीम आखिरी पल तक बुमराह के लौटने का इंतज़ार करेगी.

वीडियो: 'सबकुछ फिल्मी था, लगा मर जाऊंगा, हमले का पूरा किस्सा सैफ ने सुनाया

Advertisement