The Lallantop
Advertisement

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह को लेकर क्या पता चला?

Champions Trophy 2025 Indian Squad: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. Yashasvi Jaiswal को मौका दिया गया है. जानिए किन 15 प्लेयर्स को मिला मौका.

Advertisement
Champions Trohpy, India cricket, Rohit Sharma
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा (फोटो:PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
18 जनवरी 2025 (Updated: 18 जनवरी 2025, 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा (Team India Squad) कर दी गई है.  कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है. जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जगह मिली है. वहीं तमाम कयासों के बावजूद पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. 

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल (Kl Rahul)  को मौका दिया गया है. जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को पेसर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है. टीम में तीन पेसर हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह. जबकि, मोहम्मद सिराज को मौका नहीं दिया गया है. सिराज के अलावा संजू सैमसन और नितीश रेड्डी को भी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका दिया गया है. हालांकि उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में नहीं है.  इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच 6, 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीम्स हिस्सा ले रही है. इन टीम्स को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप  A में भारत,  पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. जबकि
ग्रुप B में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और  इंग्लैंड है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. हालांकि भारत के सभी मुकाबले UAE में होंगे. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 में हुआ था. 

ये भी पढ़ें: BCCI ने बनाए 10 नए नियम, एक भी नहीं माना तो लेने के देने पड़ जाएंगे!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंडियन स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान),  शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा.

 

वीडियो: रोहित शर्मा की जगह कप्तान कौन? BCCI मीटिंग में मैनेजमेंट के ये दो सीनियर्स आमने-सामने

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement