ईशान किशन जैसे प्लेयर्स टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे, जय शाह ने क्या वॉर्निंग दे दी?
Ishan Kishan जैसे प्लेयर्स पर BCCI का रवैया बहुत सख्त हो गया है. सेक्रेटरी जय शाह ने एक कड़ी चिट्ठी लिखकर डॉमेस्टिक क्रिकेट पर IPL को वरीयता देने वाले प्लेयर्स को सख्त चेतावनी दी है.

टीम इंडिया के लिए खेलने का रास्ता IPL नहीं, घरेलू क्रिकेट से होकर जाता है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने एक चिट्ठी के जरिए ये बात एकदम साफ कर दी है. जय ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ इंडिया ए के लिए खेलने वाले क्रिकेटर्स को भी इस चिट्ठी के जरिए वॉर्निंग दी है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने चिट्ठी में लिखा,
'हाल में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है और ये चिंताजनक है. कुछ प्लेयर्स ने डॉमेस्टिक क्रिकेट पर IPL को वरीयता देनी शुरू कर दी है. इस बात की उम्मीद नहीं थी. डॉमेस्टिक क्रिकेट हमेशा से वह नींव रही है जिस पर भारतीय क्रिकेट खड़ा है. और इस खेल को लेकर हमारे विज़न में कभी भी इसकी वैल्यू कम नहीं हुई.'
शाह ने आगे लिखा,
'इंडियन क्रिकेट को लेकर हमारा विज़न हमेशा से साफ रहा है- जो भी क्रिकेटर भारत के लिए खेलना चाहता है उसे खुद को डॉमेस्टिक क्रिकेट में प्रूव करना ही होगा. डॉमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन सेलेक्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यहां ना खेलने के गंभीर परिणाम होंगे.'
जय शाह ने ये भी लिखा कि बोर्ड IPL की लोकप्रियता और सफलता पर गर्व महसूस करता है. लेकिन प्लेयर्स को डॉमेस्टिक रेड-बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता देनी ही होगी. बता दें कि यह चिट्ठी तमाम प्लेयर्स के रणजी ट्रॉफ़ी ना खेल, IPL की तैयारी करने की बातें सामने आने के बाद आई है. इन प्लेयर्स में ईशान किशन जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. ईशान ने बार-बार कहे जाने के बावजूद रणजी ट्रॉफ़ी नहीं खेली.
शाह ने अपनी चिट्ठी में कई लेजेंड्स का उदाहरण भी दिया. उन्होंने लिखा,
'सुनील गावस्कर जैसे लेजेंड्स ने इंटरनेशनल टूर से लौटने के तुरंत बाद क्लब क्रिकेट खेला है. डॉमेस्टिक क्रिकेट को कमिटमेंट नहीं, बल्कि गर्व और जिम्मेदारी के रूप में देखा जाता था.'
इससे पहले, जय शाह ने साफ कर दिया था कि रणजी ट्रॉफ़ी के मामले में किसी प्लेयर के नखरे नहीं सहे जाएंगे. सभी को यहां खेलना ही होगा. उन्होंने ये भी कहा था कि प्लेयर्स को फ़ोन पर बता दिया गया है. जरूरत पड़ी तो चिट्ठी भी लिखी जाएगी. और अब ये चिट्ठी भी सामने आ गई है. हालांकि, जय शाह के इस बयान के बावजूद कई स्टार्स ने रणजी ट्रॉफ़ी के मैच नहीं खेले. इनमें श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर जैसे प्लेयर्स भी शामिल हैं.
वीडियो: ईशान किशन ने नहीं मानी बोर्ड और कोच राहुल द्रविड़ की बात!