The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL Chairman arun dhumal Asks Virat Kohli To Reconsider Test Retirement

'टेस्ट संन्यास के बारे में फिर सोचें विराट कोहली', IPL चेयरमैन के खुद बोल दिया

RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली ने उस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. अब उनकी टीम IPL फाइनल में है, इसलिए ही फिर से संन्यास की चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement
VIRAT KOHLI, rcb, ipl 2025
RCB 18 साल में पहली बार खिताब जीतने के करीब है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 01:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नौ साल बाद RCB की टीम एक बार फिर IPL के फाइनल में है. सालों से टीम को सपोर्ट कर रहे फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस सीजन में उनका इंतजार खत्म होगा. साथ ही एक डर भी सता रहा है कि अगर टीम चैंपियन बनी तो कहीं विराट कोहली (Virat Kohli) IPL से भी संन्यास न ले लें.IPL के चेयरमैन और पूर्व BCCI अधिकारी अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने कोहली से ऐसा न करने की अपील की है. साथ ही साथ इस दिग्गज खिलाड़ी से अपने टेस्ट रिटायरमेंट पर भी फिर से सोचने को कहा है.

विराट कोहली से की गई अपील

विराट कोहली ने बीते साल टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं 12 मई को उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया.  धूमल नहीं चाहते हैं कि विराट कोहली आईपीएल को भी अलविदा कहें क्योंकि उनके मुताबिक ये खिलाड़ी क्रिकेट का बड़ा एंबेसडर है. उन्होंने कहा,

विराट के पास जो फिटनेस है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि शायद वो पहले सीजन की तुलना में भी ज्यादा  फिट हैं. मैं चाहता हूं कि RCB के ट्रॉफी जीतने के बाद भी विराट खेलना जारी रखें. पूरा देश चाहेगा कि विराट खेलना जारी रखें और मैं चाहूंगा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर फिर से सोचें.  मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे, वह खेल के सबसे बड़े एंबेसडर हैं.

यह भी पढ़ें - आपको कैसे आउट किया जा सकता? बच्चे के इस सवाल का रोहित ने मजेदार जवाब दिया है 

IPL के भविष्य पर की बात

धूमल ने यहां IPL के भविष्य के बारे में बात की. उन्होंने कहा,

हमें सीजन के बीच में एक ब्रेक मिला था लेकिन इसके बाद जैसे मोंमेंटम मिला वो शानदार है. आरसीबी पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, दो मैच बाद एक टीम ट्रॉफी उठाएगी. आईपीएल में एक्सट्रा टीम के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है. हमने तीन सीजन पहले ही 2 टीमों को जोड़ा है.'

सीजन में छाए रही RCB और विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था. वो लीग राउंड में दूसरे स्थान पर रहे थे. पहले क्वालिफायर में टीम ने पंजाब किंग्स को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था. कोहली ने इस सीजन में 14 मैचों में 55.81 के औसत से 614 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं.

वीडियो: विराट कोहली ने इशारों में मुशीर खान के बारे में ऐसा क्या कह दिया? बवाल मच गया!

Advertisement