The Lallantop
Advertisement

आपको कैसे आउट किया जा सकता? बच्चे के इस सवाल का रोहित ने मजेदार जवाब दिया है

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हमेशा से ही अपने जवाबों से लोगों को हैरान कर देते हैं. जब उनसे बल्लेबाजी की कमी को लेकर सवाल किया गया तो भी उन्होंने हाजिरजवाबी से हैरान किया.

Advertisement
rohit sharma, mumbai indians, ipl 2025
रोहित शर्मा अब टीम इंडिया में केवल वनडे फॉर्मेट के कप्तान हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 जून 2025 (Published: 11:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके मजाकिया और कूल अंदाज के लिए जाना जाता है. चाहे वो मैदान पर हो या फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित के जवाब हमेशा ही फैन्स को हंसने को मजबूर कर देते हैं. सामने चाहे कोई प्रेजेंटर हो, पत्रकार या कोई नन्हा फैन, रोहित अपना अंदाज किसी के लिए नहीं बदलते. इसी वजह से जब एक छोटे फैन ने रोहित से उनकी कमजोरी के बारे में पूछा तो रोहित ने अपने जवाब से उसे हैरान कर दिया.

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां वो मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने अपने छोटे फैन्स से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच एक बच्चे ने उसने सवाल किया,

सर आपको आउट कैसे करें?

रोहित भला ऐसे कैसे अपनी किसी कमजोरी के बारे में बात कर सकते थे. उन्होंने बच्चे की तरह देखा और जवाब दिया,

वो तो नहीं हो सकता. 

यह भी पढ़ें - क्रिकेट के दो बड़े नियमों में होने वाला है बदलाव, ICC इस मैच से करने वाली है लागू 

IPL 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बताते चलें कि रोहित शर्मा के लिए ये IPL सीजन मिला-जुला रहा है. वो 31 मई तक मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. उन्होंने 14 पारियों में 31.53 के औसत से 410 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.18 का रहा है. उन्होंने सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डक से की थी. पहली सात पारियों में उनके रन बहुत कम रहे. इसके बाद उन्होंने लय हासिल की और उनके प्रदर्शन के साथ-साथ लीग राउंड के दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन भी सुधर गया और वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई. 

रोहित ने इस सीजन में ही लीग में अपने 300 छक्के पूरे किए हैं. वो क्रिस गेल के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL में छक्कों का तिहरा शतक लगाया है.  गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले एलिमिनेटर में भी उनका बल्ला जमकर चला. उन्होंने 50 गेंदों में 81 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने नौ चौके चार छक्के लगाए. 

वीडियो: मैदान पर भिड़े बुमराह और जयवर्धने, बहस का वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement