The Lallantop
Advertisement

रोहित बीच मैदान किसे बुलाकर देने लगे वर्ल्ड कप का टिकट?

Rohit Sharma Team India के कप्तान हैं. अभी वह IPL 2024 Mumbai Indians के लिए खेल रहे हैं. RCB के खिलाफ़ मैच के दौरान उन्होंने दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख कहा- वर्ल्ड कप खेलना है.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित ने डीके के सही मजे ले लिए (PTI)
pic
सूरज पांडेय
11 अप्रैल 2024 (Updated: 11 अप्रैल 2024, 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिनेश कार्तिक. RCB के फ़िनिशर. कार्तिक ने 11 अप्रैल, गुरुवार को मुंबई के बोलर्स को खूब पीटा. उन्होंने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 53 रन बना डाले. कार्तिक की बैटिंग के दम पर RCB ने बीस ओवर्स में 196 रन बना डाले. कार्तिक की बैटिंग के दौरान एक मजेदार घटना घटी. इस घटना में रोहित शर्मा भी शामिल रहे.

दरअसल मैच रुका हुआ था. और तभी रोहित चलते हुए स्टंप के पास आते हैं. और कहते हैं,

'दिमाग में चल रहा है, दिमाग में चल रहा है इसके. वर्ल्ड कप खेलना है.'

बात मैच की करें तो मुंबई ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ. RCB ने चौथे ओवर तक ही दो अहम विकेट गंवा दिए. विराट कोहली सिर्फ़ तीन जबकि डेब्यू कर रहे विल जैक्स आठ रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी और रजत पाटीदार के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में रियान पराग? संगकारा का बयान फ़ैन्स को चौंका देगा!

11.3 ओवर्स में पाटीदार 26 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े. हालांकि इनके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर पाए. वह चार गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. मैक्सवेल का विकेट 108 रन पर गिरा. कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी 153 के टोटल पर वापस लौटे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने सत्रहवें ओवर की चौथी गेंद पर शिकार बनाया. अगली ही गेंद पर महिपाल लोमरोर भी वापस हो लिए. उनका खाता भी नहीं खुला.

इम्पैक्ट प्लेयर सौरव चौहान आठ गेंदों पर नौ रन बनाकर लौटे. उन्हें बुमराह ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैच आउट कराया. अगली ही गेंद पर विजय कुमार व्यषक भी आउट हो गए. लेकिन कार्तिक एक एंड से बल्ला चलाते रहे. उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े. इसमें से चार तो एक ही ओवर में आए. कार्तिक ने आकाश मधवाल द्वारा फेंके गए 16वें ओवर में चारों चौके थर्ड मैन की ओर मारे.

 RCB ने इस मैच में कमाल की फ़िनिशिंग दिखाई. इन्होंने आखिरी पांच ओवर्स में 66 रन जोड़े. जबकि मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अलग ही बोलिंग की. उन्होंने चार ओवर्स में 21 रन देकर पांच विकेट निकाले. इसमें दो बार तो इन्होंने लगातार गेंदों पर विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही बुमराह पर्पल कैप की रेस में भी टॉप पर पहुंच गए हैं. उनके नाम अब टूर्नामेंट में दस विकेट्स हैं. राजस्थान रॉयल्स के युज़वेंद्र चहल के नाम भी दस ही विकेट्स हैं.

वीडियो: विराट कोहली की सबसे स्लो सेंचुरी पर फैंस नाराज, सोशल मीडिया पर सेल्फिश क्यों ट्रेंड करा दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement