The Lallantop
Advertisement

रवि बिश्नोई ने लिया ऐसा कैच, देखते रह गए सब, लोग बोले- "मानो उन्होंने पेड़ से..."

IPL 2024 में LSG vs GT मैच में Ravi Bishnoi ने कमाल का कैच लपका. जिसको लेकर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दिए.

Advertisement
Ravi Bishnoi, IPL 2024, GT vs LSG
रवि बिश्नोई ने लिया केन विलियमसन का शानदार कैच (फोटो:X)
pic
रविराज भारद्वाज
8 अप्रैल 2024 (Updated: 8 अप्रैल 2024, 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. मैच में यश ठाकुर (Yash Thakur) के 5 विकेट, क्रुणाल पंड्या की किफायती बॉलिंग और मार्कस स्टोइनिस के 58 रन की पारी की काफी चर्चा हुई. साथ ही चर्चा हुई स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की. इस बार उनकी बॉलिंग को लेकर नहीं, बल्कि उनकी तरफ से लिए गए शानदार कैच को लेकर. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

रवि बिश्नोई ने मैच में केन विलियमसन का शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. दरअसल, ये वाकया हुआ गुजरात टाइटंस की पारी के आठवें ओवर में. रवि बिश्नोई की तरफ से डाले जा रहे ओवर की दूसरी गेंद बिश्नोई ने आगे की तरफ डाली और विलियमसन को ड्राइव के लिए मजबूर किया. लेकिन गेंद वापस बॉलर की तरफ उछल गई. जिसे बिश्नोई ने डाइव लगाते हुए लपक लिया. इस कैच को देखकर प्लेयर्स से लेकर कॉमेंटेटर तक, हर कोई हैरान रह गया. वहीं फैन्स ने इस कैच को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए.

एक यूजर ने लिखा,

“ये IPL 2024 का बेस्ट कैच है.”

एक और यूजर ने लिखा,

“शानदार कैच. ऐसा लग रहा है, जैसे मानो उन्होंने पेड़ से सेब तोड़ा हो.”

एक और यूजर ने लिखा,

“बिश्नोई का ये कैच अविश्वसनीय था.”

वहीं, ज्योतिर्मय नाम के यूजर ने इस कैच को टर्निंग पॉइंट बता दिया. उन्होंने लिखा,

“रवि बिश्नोई के कैच ने वाकई LSG के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा दिया.”

विपिन नाम के यूजर ने लिखा,

“रवि बिश्नोई के कैच को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कैच के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए.”

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. 18 रन तक टीम के दो विकेट गिर गए. डी कॉक 6 और पडीक्कल 7 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की. राहुल 33 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली. आखिरी के ओवर्स ने पूरन ने 32 और आयुष बदोनी ने 20 रन की तेज पारी खेल टीम के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए उमेश यादव और दर्शन नलकंडे ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

गुजरात टाइटंस ने 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पावरप्ले में 54 रन जोड़े. सुदर्शन ने 31 जबकि राहुल ने 19 रन की पारी खेली. लेकिन गिल के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई. अगली 18 गेंद पर टीम के चार प्लेयर्स आउट हो गए. राहुल तेवतिया ने हालांकि पारी संभालने की कोशिश की लेकिन उनके अलावा कोई और प्लेयर टिक नहीं सका. तेवतिया 25 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ के लिए यश ठाकुर के अलावा क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए. लखनऊ की टीम चार में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे जबकि गुजरात की टीम पांच में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement