The Lallantop
Advertisement

स्ट्राइक रेट की बहस और बढ़ी, सालों पुराने बयान को भूल केएल राहुल बोले...

KL Rahul. T20 में इनके स्ट्राइक रेट पर खूब बहस होती है. और स्ट्राइक रेट के मामले में अभी विराट कोहली बनाम सुनील गावस्कर चल रहा है. ऐसे में राहुल स्ट्राइक रेट पर अपने पुराने बयान से पलटते दिख रहे हैं.

Advertisement
KL Rahul, Virat Kohli
केएल राहुल और विराट कोहली, दोनों के स्ट्राइक रेट पर बहुत सवाल होते हैं (PTI)
5 मई 2024
Updated: 5 मई 2024 21:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्ट्राइक रेट. भारतीय क्रिकेट में सबसे ताजा केवर्ड. हाल के दिनों में इस पर खूब चर्चा हो रही है. विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर बवाल था. उन्होंने कॉमेंटेटर्स को सुना दिया. और इसके कुछ दिन ही बाद पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कोहली को सुना दिया. इस मामले में अब केएल राहुल भी शामिल से हो गए हैं. स्ट्राइक रेट के मामले में ओल्ड स्कूल रहे राहुल के ख़्याल भी अब बदले-बदले दिख रहे हैं.

T20 क्रिकेट में राहुल के स्ट्राइक रेट पर लगातार बातें होती हैं. लेकिन राहुल ऐसी बातों को कभी भी गंभीरता से नहीं लेते हैं. कुछ साल पहले तक वह स्ट्राइक रेट को ओवररेटेड बता रहे थे. पंजाब किंग्स के कप्तान रहे राहुल ने उस वक्त कहा था,

'देखिए, मैं सोचता हूं कि स्ट्राइक रेट बहुत, बहुत ओवररेटेड है. मेरे लिए, मायने बस ये रखता है कि मैं अपनी टीम के लिए गेम कैसे जीत सकता हूं.'

IPL2023 से पहले भी राहुल ने कुछ ऐसा ही कहा था. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक वह बोले थे,

'स्ट्राइक रेट डिमांड पर निर्भर करता है. जैसे अगर आप 140 चेज़ कर रहे हैं, आपको 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने की जरूरत नहीं है. यह हालात पर निर्भर करता है.'

संडे, 5 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ हुए मैच से पहले भी उनसे ये सवाल हुआ. राहुल ने स्वीकार किया कि गेम अब काफी बदल रहा है. 220 बहुत आम सी बात हो गई है. ऐसे में स्ट्राइक रेट बहुत अहम हो गया है. टॉस के वक्त राहुल बोले,

'स्ट्राइक रेट की बहुत बात होती है और फ़ॉर्मेट भी बदल रहा है. 220 भी अब सेफ नहीं है. गेम का विकास हो रहा है.'

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट और स्टार स्पोर्ट्स, दोनों को एक ही सांस में सुना डाला!

इससे पहले सुनील गावस्कर ने स्ट्राइक रेट के मसले पर विराट कोहली को सुनाते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,

'कॉमेंटेटर्स ने सिर्फ़ तभी सवाल किया, जब स्ट्राइक रेट 118 का था. मैं बहुत श्योर नहीं हूं, मैं बहुत सारे मैच नहीं देखता. इसलिए मुझे नहीं पता कि दूसरे कॉमेंटेटर्स ने क्या कहा. लेकिन अगर आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और फिर वो 14वें या 15वें ओवर में इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट होते हैं, और आपको इसके लिए तारीफ़ चाहिए, तो मामला अलग है. बहुत अलग है.'

गावस्कर ने कोहली को दोहरे रवैये के लिए भी सुनाया. वह बोले कि कॉमेंटेटर्स सिर्फ़ अपना काम करते हैं, उनका कोई छिपा एजेंडा नहीं होता. गावस्कर बोले,

'ये सारे लोग बात करते हैं, अरे हमें तो बाहर के लोगों की परवाह नहीं है. फिर आप क्यों बाहर की आवाज या ये जो कुछ भी है, उसका जवाब क्यों देते हैं. हम सबने थोड़ी क्रिकेट खेली है, बहुत ज्यादा नहीं, लेकिन थोड़ी खेली है. हमारा कोई एजेंडा नहीं है. हम वही बोलते हैं, जो दिखता है. हमारा कोई पसंदीदा या नापसंद प्लेयर नहीं है. और अगर ऐसा है भी, तो भी हम वही बोलते हैं जो घट रहा होता है.'

गावस्कर कोहली के एक पोस्ट मैच इंटरव्यू से गुस्सा थे. इसमें कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट की बात करने वालों को खूब सुनाया था. उनके निशाने पर कॉमेंटेटर्स भी थे. और इसी बात से गावस्कर गुस्सा हो गए थे.

वीडियो: स्पीडस्टार मयंक यादव पर जो अपडेट आया है, फैन्स की चिंता को बहुत बढ़ा देगा!

thumbnail

Advertisement

Advertisement