सोशल लिस्ट में आज बात ANI Controversy की. Mohak Mangal के वीडियो के बाद RajatPawar और काफी क्रिएटर्स सामने आ रहे हैं और ANI पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं. वहीं, ANIकी एडिटर-इन-चीफ़ स्मिता प्रकाश और अन्य लोग ANI का पक्ष रख रहे हैं. इन सब के बीच,PTI ने YouTube कंटेंट क्रिएटर कम्युनिटी से अपील की है कि वे उनसे YouTube कंटेंटऔर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए वीडियो खरीद सकते हैं.