सोमवार 26 मई को पटियाला हाउस कोर्ट ने WFI के पूर्व अध्यक्ष और BJP नेता बृजभूषणशरण सिंह को महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के मामले में राहत दी. इसके बादबृजभूषण ने मीडिया से बात की. मंगलवार 27 मई को हनुमानगढ़ी जाकर उन्होंने देश मेंतीन कानूनों पर सवाल खड़े किये. क्या कहा उन्होने? देखिए वीडियो.