राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन माने RPSC ने 3 फरवरी 2021 को 859 पदों के लिए पुलिससब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली. 7 लाख 97 हजार लोगों ने आवेदन भरा. 13, 14 और 15सितंबर 2021 को राजस्थान के 11 जिलों के 802 सेंटर्स पर एग्जाम हुआ. लेकिन एग्जामका रिजल्ट आने के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर होने लगे. इस एग्जामको लेकर क्या आरोप लग रहे? क्या घोटाला हुआ? क्यों विवादों में है ये एग्जाम? देखिएवीडियो.