The Lallantop
Advertisement

दिनेश कार्तिक ने पंजाब के बॉलर्स को कायदे से कूटा, लेकिन जीत का असली क्रेडिट किसे दिया?

IPL 2024 में Dinesh Karthik ने आखिरी के ओवर्स में आक्रामक बैटिंग के जरिए RCB को जीत दिला दी. जिसके बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ की.

Advertisement
Dinesh karthik, RCB vs Punjab Kings, Mahipal lomror
दिनेश कार्तिक की शानदार बैटिंग के बदौलत RCB को मिली IPL 2024 में पहली जीत (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 मार्च 2024 (Updated: 26 मार्च 2024, 01:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली जीत मिल गई है. 25 मार्च को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत हासिल की. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने जहां शानदार फिफ्टी लगाई, वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने आखिरी के ओवर्स में आक्रामक बैटिंग के जरिए टीम को जीत दिला दी. मैच के बाद कार्तिक ने महिपाल लोमरोर की तारीफ की.

दरअसल, 177 रन टारगेट का पीछे करते हुए बेंगलुरु को आखिरी 22 गेंदो पर जीत के लिए 47 रन्स की जरूरत थी. टारगेट काफी मुश्किल था, लेकिन कार्तिक ने लोमरोर के साथ धुआंधार बैटिंग कर टीम को चार गेंद पहले जीत दिला दी. कार्तिक 10 गेंदों पर 28 जबकि लोमरोर 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा,

“शुरुआती क्षणों में मैं पूरे कंट्रोल के साथ बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहा था लेकिन बाद में मैं अच्छी लय में आ गया. लोमरोर ने क्रीज पर आते ही मेरे ऊपर आने वाले दबाव को काफ़ी कम कर दिया. लोमरोर के साथ उस पार्टनरशिप की काफी जरूरत थी. मैं उन्हें लगातार शांत रहने की सलाह दे रहा था.”

कार्तिक ने आगे कहा,

“हर्षल पटेल काफी चालाक बॉलर हैं. वो स्लोअर बॉल का सही इस्तेमाल करते हैं और यदि आप चूक गए तो आपका आउट होना लगभग तय है. इसलिए मैंने उनकी गेंद पर इंतजार कर स्कूप शॉट खेला.”

ये भी पढ़ें: पंजाब के जबड़े से जीत छीन लाए दिनेश कार्तिक, आखिरी की 8 गेंदों में ऐसा पलटा गेम

फाफ ने की कार्तिक की तारीफ

वहीं RCB के कैप्टन फाफ डुप्लेसी ने शानदार बैटिंग को लेकर दिनेश कार्तिक की तारीफ की. उन्होंने कहा,

“मैं दिनेश कार्तिक की बैटिंग को लेकर बेहद खुश हूं. पिछली रात मैंने उनसे कहा था कि  उनको पूरे आत्मविश्वास के साथ IPL की शुरुआत करना महत्वपूर्ण है. इससे आपको आगे आने वाले मैचों में काफी मदद मिलेगी. इस टीम को उनके अनुभव की काफी जरूरत है.”

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 176 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली. जबकि जीतेश शर्मा ने 27 और प्रभसिमरन ने 25 रन बनाए. आखिर में शशांक सिंह ने 8 गेंद पर 21 रन की आक्रामक पारी खेल टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचा दिया.

बारी जब बेंगलुरु के बैटिंग की आई तो विराट कोहली को छोड़कर टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. डुप्लेसी और कैमरन ग्रीन तीन-तीन रन बनाकर आउट हुए. मिडिल ऑर्डर का भी यही हाल रहा. रजत पाटीदार 18 और मैक्सवेल तीन रन ही बना सके. कोहली ने आउट होने से पहले 49 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के आउट होने तक RCB का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन था. इसी स्कोर पर अनुज रावत का भी विकेट गिर गया. लेकिन यहां से कार्तिक और लोमरोर ने मिलकर टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया.

वीडियो: हार्दिक पांड्या अहमदाबाद में क्यों ट्रोल होने लगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement