The Lallantop
Advertisement

पंजाब के जबड़े से जीत छीन लाए दिनेश कार्तिक, आखिरी की 8 गेदों ने गेम पलट दिया

Dinesh Karthik ने IPL 2024 में Punjab Kings के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेल Royal Challengers Bangalore को जीत दिला दी.

Advertisement
RCB, Punjab kings, IPL 2024, Dinesh karthik
दिनेश कार्तिक ने धुआंधार पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिला दी. (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
26 मार्च 2024 (Updated: 26 मार्च 2024, 01:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में एक और गजब का मैच हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच. मैच आखिरी ओवर तक गया. जिसमें आखिरकार बाजी मारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने. चार विकेट से. RCB के जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). विराट ने जहां पारी संभाली, वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिरी के ओवर्स में तोड़फोड़ मचा टीम को जीत दिला दी. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. जिसे बेंगलुरु ने चार गेंद बाकी रहते चेज कर लिया. विराट कोहली ने 49 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. जबकि दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद पर 28 रन कूट टीम को जीत दिला दी. IPL 2022 से अब तक डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कार्तिक दूसरे नंबर पर पहुंच गए. कार्तिक के नाम इस दौरान 203.27 की स्ट्राइक रेट से 372 रन हैं. उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर हैं. जिनके नाम 197.42 की औसत से कुल 383 रन हैं.

वहीं IPL इतिहास में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कार्तिक तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा है. कार्तिक कुल 23 बार ऐसा कर चुके हैं. उनसे आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा हैं. दोनों प्लेयर 27-27 बार ऐसा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हूटिंग को लेकर पीटरसन ने जो कहा, हार्दिक पांड्या को और बुरा ना लग जाए!

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 176 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली. जबकि जीतेश शर्मा ने 27 और प्रभसिमरन ने 25 रन बनाए. आखिर में शशांक सिंह ने 8 गेंद पर 21 रन की आक्रामक पारी खेल टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचा दिया.

जवाब में बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. फाफ डुप्लेसी और कैमरन ग्रीन दोनों प्लेयर 3-3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रजत पाटीदार का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वो 18 रन ही बना सके. जबकि ग्लेन मैक्सवेल भी तीन रन ही बना सके. लेकिन एक छोर से विराट कोहली ने रन बनाना जारी रखा. कोहली ने आउट होने से पहले 49 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के आउट होने तक RCB का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन था. इसी स्कोर पर अनुज रावत का भी विकेट गिर गया. लेकिन यहां से दिनेश कार्तिक ने महिपाल लोमरोर के साथ मिलकर अगली 18 गेंदों पर 48 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी. 

आखिरी के दो ओवर्स में बेंगलुरु को जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी. दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल की तरफ से डाले गए 19वें ओवर में 13 रन बटोरे. जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल रहा. जबकि अर्शदीप की तरफ डाले गए आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंद पर ही कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका जड़ टीम को चार गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. कार्तिक ने 28 रन की नाबाद पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. जबकि लोमरोर ने 8 गेंद पर 17 रन बनाए. जिसमें दो चौका और एक छक्का शामिल रहा. 

वीडियो: संजू सैमसन की बैटिंग देख फ़ैन्स ने BCCI को क्यों सुना दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement