The Lallantop
Advertisement

RCB के नेट बोलर पर गुजरात ने 2.20 करोड़ क्यों खर्च कर डाले?

झारखंड के रांची से आने वाले सुशांत लेफ्ट आर्म मीडियम पेस बोलर हैं. वो साल 2020 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
ipl 2024 gujarat titans wins bid for sushant mishra buys player for 2 crore 20 lakh
IPL 2022 में सुशांत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में थे. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
19 दिसंबर 2023 (Published: 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2024 ऑक्शन में रांची के सुशांत मिश्रा को अपनी टीम में शामिल किया है. गुजरात की टीम ने सुशांत को दो करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया है (Gujarat Titans bought Sushant Mishra for 2 crore 20 lakh). सुशांत का बेस प्राइज़ 20 लाख रुपए रखा गया था. इस खिलाड़ी के लिए मुंबई इंडियंस ने बिड शुरू की थी. लेकिन गुजरात टाइटंस ने अंत में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. IPL 2022 में सुशांत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ थे.

RCB के लिए नेट बॉलिंग की

झारखंड के रांची से आने वाले सुशांत लेफ्ट आर्म मीडियम पेस बॉलर हैं. वो साल 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वर्ल्ड कप के बाद सुशांत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नेट बोलिंग के लिए बुलाया था. दो साल नेट बॉलिंग करने के बाद सुशांत को बड़ा ब्रेक मिला. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने सुशांत को IPL 2022 में अपनी टीम में शामिल किया. सुशांत को सौरभ दुबे की जगह टीम में जगह मिली.

(ये भी पढ़ें: कहानी 19 साल के कुमार कुशाग्र की, जिन्हें करोड़ों देकर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा)

घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया

सुशांत मिश्रा के लिए आगे की जर्नी आसान नहीं होने वाली थी. चोटिल होने के कारण IPL फ़्रैंचाइज़ ने उन्हें साइडलाइन कर दिया. लेकिन साल 2022 में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में सुशांत ने कमबैक किया. तीन मैच खेले. सात विकेट लिए. इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 19.85 का रहा. सुशांत झारखंड की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं.

सुशांत बताते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ने के बाद उन्होंने क्रिकेट के बारे में काफी कुछ सीखा है. स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत ने बताया कि उन्होंने अपनी बैटिंग और फिटनेस पर भी काम करना शुरू किया है. सुशांत IPL ऑक्शन के बारे में पहले से ही आश्वस्त थे.

सुशांत के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल सात मैच खेले हैं. इन सात मैच में 4.20 की इकोनॉमी से उन्होंने 20 विकेट लिए हैं. वहीं चार T20 मैच में सुशांत ने सात विकेट लिए हैें. इस दौरान उनका औसत 21.42 का रहा है.

वीडियो: IPL ऑक्शन 2024 में हर्षल पटेल की ऐसी लॉटरी की उम्मीद थी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement