The Lallantop
Advertisement

एक वनडे, दो T20 पुराना ये ऑस्ट्रेलियाई बोलर 10 करोड़ में करेगा IPL डेब्यू

स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson). 28 साल के हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं. 2024 के IPL में गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलते दिखेंगे. इन्हें 10 करोड़ रुपये क्यों मिले, जानते हैं.

Advertisement
Who is Spencer Johnson bagged by GT in IPL Auction in 10 crore
IPL 2024 Auction में स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
19 दिसंबर 2023 (Published: 09:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के 28 बरस के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) को IPL 2024 Auction में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्पेंसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक एक वनडे, दो T20 ही खेले हैं. ओवरऑल 20 टी20 खेले हैं, 17 विकेट लिए हैं. स्पेंसर जॉनसन नीलामी में उतरे तो उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स ने बोली लगानी शुरू की. 50 लाख से 85 लाख और देखते-देखते बोली दो करोड़ हो गई. फिर भी दोनों टीम बोली लगाती रहीं. बोली छह करोड़ तक गई और जाकर रुकी 10 करोड़ पर. गुजरात टाइटन्स ने बाजी मारी. स्पेंसर जॉनसन पर क्यों 10 करोड़ रुपये लगाए गए, जानते हैं.

कौन हैं स्पेंसर जॉनसन?

ऑस्ट्रेलिया की टीम सितंबर में भारत दौरे पर आई थी. इंदौर में वनडे मैच हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने लेफ्ट आर्म पेसर स्पेंसर जॉनसन को डेब्यू कराया. जॉनसन कुछ ख़ास नहीं कर पाए. आठ ओवर में 61 रन दिए, कोई विकेट नहीं मिला. इसी मैच में उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई. मैच के बाद वो होटल रूम में लेटे थे. रात के एक बज रहे थे, तभी कप्तान पैट कमिंस का उनके पास मेसेज आया,

‘तुमने आज अच्छी बोलिंग की. अब रिकवरी करो और जब ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी करो तो शानदार खेल दिखाओ. तुम जो कर रहे हो, उस पर गर्व कर सकते हो.’

हैमस्ट्रिंग इंजरी सीरियस थी. एक समय डॉक्टर्स ने स्पेंसर को बोल दिया कि वो जल्दी-जल्दी पहले की तरह दौड़ नहीं पाएंगे. लेकिन स्पेंसर ने वापसी की. इसी साल 'द हंड्रेड' नाम की लीग से. इस लीग में दोनों टीम्स 100-100 बॉल खेलती हैं. इसमें एक मैच में उन्होंने 20 बॉल के अपने स्पेल में 19 डॉट बॉल्स डालीं. एक रन देकर तीन विकेट लिए.

तहलका मच गया कि स्पेंसर वापस आ गया. स्पेंसर को ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक सर्किट में बड़ा टैलेंटेड बोलर माना जा रहा है. लेफ्ट आर्म पेसर हैं और अच्छी स्विंग कराते हैं. जैसे हमारे यहां IPL है, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग चलती है. इसमें ब्रिसबेन हीट नाम की टीम से स्पेंसर खेलते हैं. अब वो IPL में भी दिखेंगे.

वीडियो: IPL ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस 20.50 करोड़ मिलने पर क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement