The Lallantop
Advertisement

IPL2022 में भी जारी रहा ऑरेंज और पर्पल कैप का शाप!

IPL2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया है. हालांकि राजस्थान भले ही चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन इस सीज़न की पर्पल कैप और ऑरेंज कैप रॉयल्स के ही दो चैंपियन खिलाड़ियों के नाम रही. IPL 2022 के पर्पल कैप विनर रहे युजवेंद्र चहल जबकि ऑरेंज कैप जॉस बटलर के पास गई.

Advertisement
IPL 2022 Orange and Purple cap winners (photo courtesy: twitter)
IPL 2022 के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
29 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया है. हालांकि राजस्थान भले ही चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन इस सीज़न की पर्पल कैप और ऑरेंज कैप रॉयल्स के ही दो चैंपियन खिलाड़ियों के नाम रही.  IPL 2022 के पर्पल कैप विनर रहे युजवेंद्र चहल जबकि ऑरेंज कैप जॉस बटलर के पास गई.

इस सीज़न RR के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर का बल्ला जमकर चला. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह 35 गेंद में 39 रन ही बना पाए. इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके जड़े. इस प्रदर्शन के साथ ही जॉस बटलर ने इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया. बटलर ने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और  17 मैच में दो बार नाबाद रहते हुए 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक जड़े. उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन रहा. पूरे सीज़न में बटलर ने 83 चौके और 45 छक्के जड़े. बटलर ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. हालांकि वह कोहली के एक सीज़न में 973 रन बनाने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके. लेकिन जॉस IPL में 850 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज जरूर बन गए. एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. और विराट के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

जॉस बटलर के बाद बात करते हैं दूसरे चैंपियन की. भारतीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल. चहल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. फाइनल मैच से पहले चहल और RCB के श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा 26-26 विकेट के साथ बराबरी पर थे. लेकिन फाइनल में चहल ने 34 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को आउट करके अपना 27वां विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया. चहल ने IPL 2022 के 17 मैच में 527 रन देते हुए 27 विकेट झटके.

हालांकि IPL इतिहास में ये पहली बार नहीं हुआ है कि पर्पल कैप और ऑरेंज कैप विनर्स दोनों एक ही टीम के हो. इससे पहले IPL 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के माइकल हसी को ऑरेंज कैप और ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिली थी. ठीक इसी तरह IPL 2017 में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे डेविड वार्नर को ऑरेंज कैप और SRH के ही भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप मिली थी.

हालांकि ऐसे चैंपियन खिलाड़ी होने के बावज़ूद ये टीम्स उस साल के IPL खिताब को जीतने से चूक गईं. और ये सिलसिला इस साल भी जारी रहा.

Hardik Pandya Batting ने बताया David Miller से क्या कहते हैं वो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement