भाई आईपीएल में एक चीज़ बड़ी सही होती है. नौजवान टैलेंट को परफॉर्म करते देखना. सोमवार रात जब आप सो रहे थे, आईपीएल के दसवें सीजन की बेस्ट पारी खेली गई. वो भी 23 साल के एक पंजाबी लड़के ने, जिसका नाम है मनन वोहरा.
चंडीगढ़ के मनन वोहरा पहले से आईपीएल में खेल रहे थे, लेकिन सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों पर तूफानी 95 रन ठोंक डाले. इसके बाद ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटरों, एक्सपर्ट्स और फैन्स ने उनकी पारी को इस आईपीएल की बेस्ट पारी घोषित कर दिया. मनन ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. आईपीएल के अफगानिस्तानी सनसनी लेगस्पिनर राशिद खान को उन्होंने धो डाला.
https://twitter.com/YESBANK/status/854175912207810560
इस आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने वाले संजू सैमसन भी शतक बना चुके हैं. लेकिन मनन वोहरा ने जिस तरह अपने दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को हार के मुंह से निकालकर जीत के करीब ले गए, वह खुशनुमा हैरत भरा था. हालांकि 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मनन का विकेट ले लिया, जिसके बाद उनकी टीम 5 रन से हार गई. जब वो आउट होकर गए तो डेविड वॉर्नर और युवराज सिंह ने उन्हें विशेष शाबासी दी.
किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बावजूद मनन वोहरा की तारीफों से ट्विटर पट गया.
https://twitter.com/sardesairajdeep/status/854030740282949632
https://twitter.com/cricketaakash/status/854030877457862659
https://twitter.com/MohammadKaif/status/854033485413048320
https://twitter.com/cricketwallah/status/854031363330199553
https://twitter.com/bhogleharsha/status/854030994445303808
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/854043926872719360
https://twitter.com/coach_rsridhar/status/854054892259991552
https://twitter.com/lionsdenkxip/status/854041367554674688
https://twitter.com/KaushikYuvifan/status/854050329058578435
https://twitter.com/IPL/status/854034254761791489
मनन वोहरा के बारे में 6 बातें
1
मनन वोहरा चंडीगढ़ से हैं. पंजाब के लिए अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-22 खेल चुके हैं. वो भारत के टॉप-30 अंडर-19 खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं.
2
अंडर-19 क्रिकेट में वो इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. विशाखापट्टनम में हुई भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 सीरीज में उन्होंने शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली थी.
3
मनन के दादा योगेश प्रताप सिंह हॉकी के खिलाड़ी रहे हैं. जो चंडीगढ़ हॉकी एसोसिएशन से भी जुड़े रहे.
4
उन्होंने कुछ समय युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से कोचिंग ली है. मनन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक बार बॉल को डर-डर के खेल रहे थे तो योगराज ने बॉल उन्हें दे मारी थी.
5
2014 के आईपीएल फाइनल में केकेआर के खिलाफ उन्होंने 67 रनों की पारी खेली थी. रिद्धिमान साहा के साथ उन्होंने 129 रनों की साझेदारी की थी. लेकिन कांटे के मैच में उनकी टीम हार गई.
6
मनन वोहरा पार्टीज़ में ज्यादा नहीं जाते. स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'मैं फैमिली वाला बंदा हूं. जब मैं ट्रैवल या प्रैक्टिस नहीं कर रहा होता, घर पर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करता हूं. घर के रूल आज भी फॉलो करता हूं. कभी बाहर होता हूं तो मां चाहती हैं कि मैं रात 9 बजे तक घर आ जाऊं. मेरे लिए ये मुश्किल नहीं है क्योंकि मैं पार्टी एनिमल नहीं हूं.'