कॉमेंट्री में गंभीर को देख गुस्साए लोग, वजह आपको भी पसंद नहीं आएगी!
लोगों को याद आया 'पुराना गौती'

गौतम गंभीर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर और मौजूदा बीजेपी एमपी. गंभीर अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. IND vs PAK Match के दौरान भी ऐसा ही हुआ. लोगों ने उनका एक पुराना बयान खोज निकाला और ट्विटर पर उन्हें जमकर सुना दिया.
दरअसल हुआ ये कि गौतम गंभीर Asia Cup 2023 के दौरान कॉमेंट्री कर रहे थे. और उन्हें कॉमेंट्री करते देख लोगों को गंभीर का ही हालिया बयान याद आ गया. नेटवर्क-18 से बात करते हुए भारत-पाक मैच पर गंभीर ने कहा था,
'नहीं होना चाहिए. इस बारे में मेरी बहुत आलोचना होती है. लेकिन मैं हमेशा मानता हूं कि कोई क्रिकेट मैच, कोई भी इवेंट हमारे जवानों की जिंदगी से बड़ा नहीं है.'
गंभीर के इसी बयान से लोग गुस्सा थे. उनका मानना था कि ऐसी बातें करने वाले गंभीर को इस मैच में कॉमेंट्री नहीं करनी चाहिए. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गंभीर भारत-पाकिस्तान मैच पर अपने स्टैंड को लेकर आलोचना का शिकार हुए हों. इससे पहले भी कई बार फ़ैन्स उन पर बरस चुके हैं.
# Gautam Gambhir On Pakistanगंभीर अक्सर ही भारत-पाकिस्तान के बीच मैच ना कराने की बात करते हैं. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का सवाल आते ही गंभीर का बॉयकॉट कार्ड निकल आता है. और जब मैच होता है, तो अक्सर ही वह कॉमेंटेटर और विशेषज्ञ की तरह इसमें दिखाई पड़ते हैं. इतना ही नहीं, वह हाल ही में लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेले थे.
ना सिर्फ वह पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ क्रिकेट खेले, बल्कि शाहिद अफ़रीदी के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीरें भी खिंचवा लीं. बड़े से बड़े इवेंट में भी पाकिस्तान से ना खेलने की बात करने वाले गौतम एक प्रदर्शनी मैच का भी बॉयकॉट नहीं कर पाए.
गंभीर कई बार वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान से ना खेलने की बात कर चुके हैं. वो तो यहां तक बोल देते हैं कि भले दो पॉइंट्स चले जाएं, हम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएं, लेकिन पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. और गंभीर की इन्हीं सब बातों को लेकर लोग अक्सर ट्विटर पर उनकी आलोचना करते रहते हैं.
बात मैच की करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. हालांकि शाहीन और हारिस ने मिलकर भारत की शुरुआत पूरी तरह से खराब कर दी. रोहित, विराट, श्रेयस और गिल सस्ते में निपट गए. भला हो हार्दिक और ईशान किशन का, इन दोनों ने मिलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि इसके बावजूद भारत अपने पचास ओवर्स नहीं खेल पाया. टीम ने 48.5 ओवर्स में 266 रन बनाए.
हार्दिक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 87 रन बनाए जबकि ईशान ने 82 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर एक्स्ट्राज़ का रहा. इस तरीके से स्कोरबोर्ड में 20 रन जुड़े. जबकि बुमराह ने 14 रन का योगदान दिया. रविंद्र जडेजा और अय्यर ने 14-14 रन बनाए. रोहित ने 11 और गिल ने 10 रन का योगदान दिया. भारत की पारी खत्म होने के बाद आई बारिश ने पाकिस्तान को बैटिंग ही नहीं करने दी.
बारिश के चलते, बाद में मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीम्स ने एक-एक पॉइंट बांट लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान अब सुपर फ़ोर में पहुंच चुका है.
वीडियो: IndvsPak मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा बल्लेबाजी में लाऊंगा बदलाव!