शिखा पांडेय की ये गेंद नहीं देखी तो आपने आज कुछ नहीं देखा!
इस गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा जा रहा है.
Advertisement

शिखा पांडे हालांकि पूरी पारी में एक ही विकेट ले पाईं. फोटो: Getty
''वुमेन्स क्रिकेट एडिशन की बॉल ऑफ दी सेंचुरी. शिखा पांडेय को सलाम.''
हालांकि, मैच में टीम इंडिया की नहीं चली शिखा की इस लाजवाब गेंद के बावजूद भारतीय टीम अपने 119 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई. टीम इंडिया को पारी के आखिरी ओवर में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया ने बोर्ड पर सिर्फ 24 रन लगाए थे और तीन प्रमुख बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौट गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 28 के स्कोर तक वो भी वापस लौट गईं. भारतीय टीम लगातार विकेट्स गंवाती रहीं. लेकिन पूजा वस्त्राकर ने एक अहम पारी खेली और 26 गेंदों पर 37 रन बनाकर टीम इंडिया को 20 ओवरों में 118 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ओवर में ही शिखा पांडेय ने एलिसा हीली के रूप में बड़ा झटका दे दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संभलकर खेलने लगी. लेकिन सातवें ओवर के बाद मेज़बान टीम की पारी लड़खड़ाई और 10वें ओवर तक उन्हें गायकवाड़, हरमनप्रीत और दीप्ती शर्मा ने लगातार झटके देकर चार नुकसान करवा दिए. हालांकि बेथ मूनी एक छोर पर डटीं रहीं. मूनी काम पूरा नहीं कर सकी और जब वो आउट हुईं तो पूरी ज़िम्मेदारी ताहिला मैक्ग्रा ने संभाल ली. उन्होंने आखिर तक नॉट-आउट रहते हुए 42 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज़ का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था.Ball of the century, women's cricket edition! Take a bow Shikha Pandey🙌🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/WjaixlkjIp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 9, 2021