The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Australia Gabba Test Josh Hazlewood may miss remaining tests of BGT questions on Cricket Australia

गाबा टेस्ट: अपनों ने ही उठाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल

गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी की हार बचा ली है. लेकिन इससे पहले मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल हो रहे हैं. अनफ़िट बोलर जॉश हेज़लवुड एक ही ओवर डाल पाए. इस बात से लोग गुस्सा हैं.

Advertisement
Josh Hazlewood
जॉश हेज़लवुड अब गाबा टेस्ट में नहीं खेलेंगे (AP)
pic
सूरज पांडेय
17 दिसंबर 2024 (Published: 04:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट पर सवाल हो रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर्स ने एक फैसले को लेकर इन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. और इस फैसले के केंद्र में हैं पेस बोलर जॉश हेज़लवुड. जॉश को गाबा टेस्ट के चौथे दिन इंजरी हो गई. अब वह इस टेस्ट के साथ, पूरी सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनाउंस किया है कि जॉश की पिंडली में समस्या है. और उन्हें स्कैन्स के लिए ले जाया गया था. टेस्ट के चौथे दिन पैट कमिंस की टीम एक बोलर शॉर्ट खेली. जॉश ने इस दिन एक ही ओवर फेंका और इस दौरान समस्या में दिखे. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्हें कप्तान कमिंस और फ़िजियो निक जोंस से बात करते देखा गया. बाद में वह मैदान से बाहर चले गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा,

'वह ये टेस्ट सीरीज़ मिस कर सकते हैं. जल्दी ही उनका रिप्लेसमेंट अनाउंस किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें: हम एक दूसरे पर... बुमराह की ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस सबको सुननी चाहिए!

इस पर रिएक्ट करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर कैरी ओ'कीफ़ ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा दिए. फ़ॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक वह बोले,

'ऑस्ट्रेलियन की स्ट्रैटेजी देखने की कोशिश करिए. मैं सोचता हूं कि उनके दिमाग में रहा होगा कि हेज़लवुड ये टेस्ट खेल लें और मेलबर्न वाले से बाहर हो जाएं. मेलबर्न बहुत हद तक उनके लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे खराब पिच है. और फिर मिचल स्टार्क सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. क्योंकि ये उनके लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे खराब पिच है.

इसलिए मैं सोचता हूं कि उन्होंने प्लान बनाया कि हेज़लवुड यहां खेल लें. स्कॉट बोलैंड मेलबर्न में खेल लेंगे क्योंकि उन्हें वो ग्राउंड बहुत पसंद है. और अब तो ख़ैर मामला ही यही होगा. बोलैंड के नंबर्स अच्छे हैं. लेकिन सवाल तो होंगे ही कि क्या हेज़लवुड इस गेम के लिए फ़िट थे?'

जॉश हेज़लवुड की जगह एडिलेड में खेले बोलैंड ने पांच विकेट निकाले थे. जॉश बगल में खिंचाव के चलते इस टेस्ट से बाहर थे. फिर वह लौटे तो बोलैंड को बाहर बैठना पड़ा. मेलबर्न के मैदान पर हेज़लवुड ने सात मैच में सिर्फ़ 16 विकेट निकाले हैं. उनके ये विकेट 39.63 की ऐवरेज़ से आए हैं. जबकि बोलैंड ने यहां 13.80 के ऐवरेज़ से 10 विकेट अपने नाम किए हैं.

क्रिकबज़ के मुताबिक हेज़लवुड शायद अब पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उन्होंने गाबा टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ़ छह ओवर फेंके. वॉर्म-अप के दौरान ही उनकी पिंडली में समस्या आ गई थी. और चौथे दिन अपने इकलौते ओवर के दौरान भी वह परेशान दिखे.

बात गाबा टेस्ट की करें तो भारतीय टीम ने फ़ॉलो-ऑन बचा लिया है. आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की हिम्मती बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बैटिंग करने पर मजबूर कर चुकी है. चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 252 रन बना लिए थे. केएल राहुल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली. आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने चार और मिचल स्टार्क ने तीन विकेट लिए. हेज़लवुड और नेथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: रोहित गंभीर में हुई 'लड़ाई' भारी, पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा

Advertisement