उमेश के उस ओवर के ठीक नौ बॉल बाद पंत ने अपनी गलती सुधार ली. और शानदार वापसी की.कैसे, आइए बताते हैं. अगला ओवर अक्षर पटेल लेकर आए. ओवर की आखिरी बॉल. क्रीज़ पर थेनुरुल हसन. अक्षर ने फुल गेंद डाली और नुरुल को आगे आकर खेलने पर मजबूर किया. बॉलऑफ स्टम्प के लाइन के पास गिरी, इसलिए छोड़ना भी मुश्किल होता. नुरुल आगे आए और बॉलटर्न हो गई. नुरुल का पिछला पैर आगे आया ही था कि पंत ने पीछे से कमाल कर दिया.धोनी जैसी फुर्ती से उन्होंने घूमती हुई बॉल को कलेक्ट किया और स्टम्प्स पर देमारा. वैसे तो ये सब इतनी रफ्तार से हुआ कि अपील की गुंजाइश ही नहीं थी. लेकिन फिरभी रिवाज़ के तौर पर अपील की गई, अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया. देखिएवीडियो.