The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • india beat england in oval test series draws shubman gill mohammed siraj chris woakes

ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सिराज ने एटकिंसन की गिल्ली उड़ा दी, सीरीज टाई

ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड जीत जाएगा. लेकिन आखिरी दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज अटैकिंग मूड में दिखे.

Advertisement
mohammed siraj, ind vs eng
सिराज ने ओवल में शानदार गेंदबाजी की.
pic
रिया कसाना
4 अगस्त 2025 (Updated: 4 अगस्त 2025, 04:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से मात दे दी और एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की टीम 367 पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में नौ खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी की थी. दूसरी पारी में चोटिल कंधे के साथ क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने उतरे. उनके मैदान पर उतरने के बाद मैच के अंतिम पल बेहद रोमांचक हो गए. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी. 

आखिरी दिन इंग्लैंड को चाहिए थे 35 रन

ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड जीत जाएगा. लेकिन आखिरी दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज अटैकिंग मूड में दिखे. पांचवें दिन अपने पहले ही ओवर में उन्होंने जैमी स्मिथ को आउट किया. ओवर की तीसरी गेंद स्मिथ के बल्ले के किनारे पर लगी और ध्रुव जुरेल ने कैच ले लिया. इस विकेट ने भारतीय टीम को जोश से भर दिया. इसकी अगली ही गेंद पर केएल राहुल के हाथों से गस एटकिंसन का कैच छूट गया.

रिव्यू के कारण बचे जोश टंग

प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर अगले ओवर में चार रन दिए. इसके बाद सिराज ने दिन का अपना दूसरा ओवर डाला. इसमें उन्होंने जैमी ओवरटन को आउट किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर ओवरटन एलबीडब्ल्यू हुए. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला भारत के ही पक्ष में रहा. इसके बाद भारत को जीत के लिए दो विकेट की जरूरत थी. 81वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. हालांकि टंग ने रिव्यू लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद बाहर जा रही थी.

सिराज के नाम रहा आखिरी विकेट

83वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर एटकिंसन ने छक्का जमा दिया. एटकिंसन हर गेंद पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे और चूक रहे थे. 86वें ओवर में ये सिलसिला खत्म हुआ. सिराज ने पहली ही गेंद पर एटकिंसन की गिल्ली उड़ा दी. भारत ने रोमांच भरा मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें - ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, सिराज ने एटकिंसन की गिल्ली उड़ा दी, सीरीज टाई 

इससे पहले चौथे दिन इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जो रूट की 195 रन की साझेदारी के दम पर मैच लगभग अपने नाम कर लिया था. हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ने वापसी की. कृष्णा ने रूट का शतक पूरा होने के तुरंत बाद जैकब बेथल (पांच) को बोल्ड किया और फिर रूट को विकेट के पीछे कैच कराके भारत की मैच में वापसी करा दी. दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पांच, प्रसिद्ध कृष्णा ने चार और आकाश दीप ने एक विकेट लिया.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement