साहा ने बताया, गांगुली ने क्या मैसेज किया और वो टीम से बाहर हो गए!
द्रविड़ ने भी खुलकर साहा को ये बात बोल दी थी.
Advertisement

ऋद्धिमन साहा. फोटो: PTI
''टीम मैनेजमेंट ने मुझसे ये कहा है कि अब मेरे चयन पर विचार नहीं किया जाएगा. मैं अब ये सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि पहले मैं भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा था, तब मैं ये सब नहीं बता सकता था.''उन्होंने आगे बताया कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा था कि
''कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझसे यही कहा कि अब मैं अपने रिटायरमेंट पर विचार करूं.''
बंगाल से ही आने वाले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर भी साहा ने खुलासा किया. साहा की माने तो गांगुली ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि उनका टीम में स्थान पक्का है. साहा ने कहा,Didn’t Chetan Sharma say that “we are no one to close doors for anybody?” Saha here in an interview with TOI says “he was told he wouldn’t be considered henceforth.”
Also, isn’t a coach expected to make a player better rather than giving a player suggestions to retire? pic.twitter.com/0gR0QEDOUq — Prajakta (@18prajakta) February 19, 2022
''बीते नवंबर में जब मैंने पेन किलर लेकर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ कानपुर टेस्ट में नॉट-आउट 61 रन बनाए थे. तो दादी(गांगुली का नाम) ने मुझे वट्सऐप पर बधाई भी दी थी. दादी ने यहां तक कहा कि जब तक वो BCCI को चला रहे हैं उन्हें किसी तरह की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. BCCI प्रेसिडेंट से इस तरह के मैसेज ने मुझे आत्मविश्वास दिया. लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा कि सबकुछ इतनी जल्दी कैसे बदल गया.''ऋद्धिमान साहा की जगह भारतीय टीम में ऋषभ पंत का कद तेज़ी से बढ़ा है. उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. साहा के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो 2021 में खेले दो टेस्ट में उन्होंने 61 रन की नॉट-आउट पारी के साथ कुल 102 रन बनाए. इससे पहले 2020 में उन्होंने महज़ एक टेस्ट खेला और 13 रन बनाए. साहा अपनी चोट की वजह से लंबे समय से टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि ऋद्धिमान फिर से टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं.