The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs SA: Shubhman gill lauds ishan kishan in vikram vedha movie style after his 93 run knock

ईशान किशन की शानदार पारी की शुभमन गिल ने की खास अंदाज़ में तारीफ!

ईशान किशन ने मैच में 93 रन की पारी खेली.

Advertisement
Shubman Gill, Ishan kishan, INDvsSA
शुभमन गिल और ईशान किशन (insta/shubmangill)
pic
रविराज भारद्वाज
10 अक्तूबर 2022 (Updated: 10 अक्तूबर 2022, 09:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईशान किशन (Ishan Kishan). भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की. अपने घरेलू मैदान पर किशन ने 93 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. किशन की इस पारी के बाद हर किसी ने उनकी तारीफ़ की. जिसमें टीम के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शामिल है. 

ईशान किशन ने मैच में 84 गेंद पर 93 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 279 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच के बाद टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने खास अंदाज़ में ईशान किशन की इस पारी की तारीफ की है.

#Gill ने की Kishan की तारीफ

शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर कर किशन की बॉलीवुड फिल्म 'विक्रम वेधा' के स्टाइल में तारीफ की. उन्होंने इस फिल्म का एक रेफरेंस लेकर ईशान किशन की शानदार पारी को सराहा. जिसके वीडियो में इस फिल्म का म्यूजिक भी चल रहा है. रील के कैप्शन में शुभमन ने लिखा,

‘वेल प्लेड, मेरे शतक.'

दरअसल इस फिल्म में 'शतक' मूवी के मेन कैरेक्टर और गैंगस्टर वेधा का छोटा भाई है. हालांकि शुभमन गिल उम्र में किशन से छोटे हैं, लेकिन इस रील में वो बड़े भाई के कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं. शुभमन की इस पर ईशान किशन ने भी हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया. जबकि तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने उनके मज़े लेते हुए लिखा,

‘वो अर्धशतक है’

# शतक से चूकने पर हुए निराश

मैच में ईशान किशन ने धुआंधार बैटिंग की, लेकिन इसके बाद भी वो शतक बनाने से सात रन से चूक गए. जिसे लेकर उन्होंने कहा,

‘मैंने यहां बहुत से मैच खेले हैं. यहां पर विकेट पर आए नए बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहता. ज़ाहिर है शतक से चूक जाना काफी निराशाजनक रहा. हालांकि इस बात की कोई चिंता नहीं है क्योंकि हमारी टीम ने मैच जीत लिया. उम्मीद करता हूं कि अपने अगले मैच में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाउंगा.’

किशन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने कुल आठ वनडे मैच खेले हैं. जिसकी सात पारियों में उन्होंने कुल 257 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.71 और स्ट्राइक रेट 92.78 का रहा है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ के नाम वनडे इंटरनेशनल मैच में कुल तीन अर्धशतक भी हैं.

मौका नहीं मिला फिर भी ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं वर्ल्ड कप के लिए तैयार बैठा हूं'

Advertisement