The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Yashasvi Jaiswal spoke about his game plan for the test and white ball cricket after india beat england in Vizag

यशस्वी ने बताया टीम का प्लान, जानिए कैसे खेली वाइज़ाग टेस्ट में इतनी बड़ी पारी!

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खत्म हो गया. भारत ने इसे 106 रन से अपने नाम किया. मैच के बाद डबल सेंचुरियन यशस्वी जायसवाल ने बताया कि टीम इस मैच में क्या प्लान करके उतरी थी.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal
यशस्वी ने खेली बेहतरीन पारी (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
5 फ़रवरी 2024 (Published: 03:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया है. वाइज़ाग में हुए पांच मैच की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट को भारत ने 106 रन से जीता. इस जीत के तमाम हीरोज़ में से एक रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल. यशस्वी ने टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए. मैच के बाद उन्होंने बताया कि टीम इस टेस्ट में किस प्लान से उतरी थी.

स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए यशस्वी ने कहा,

‘कमाल का अनुभव, गेम में बहुत मजा आया. अपने देश के लिए गेम्स जीतना बेस्ट मोमेंट्स में से एक होता है. हम बस अपनी प्रोसेस पर, फ़ील्डिंग पर प्रोसेस कर रहे थे. और मैं सोचता हूं कि ये ठीक रहा. पिच में थोड़े क्रैक्स थे और थोड़ी सीम मूवमेंट भी, इसलिए चौथी पारी में खेलना थोड़ा मुश्किल था.’

यशस्वी ने आगे बात करते हुए इस पर भी चर्चा की, कि सफेद और लाल गेंद से खेलते वक्त उनके गेम में क्या अंतर आता है. वह बोले,

‘काफी अलग है. टेस्ट में मैं अंत तक खेलना चाहता हूं जबकि लिमिटेड ओवर्स में पहली गेंद से हिट करने और इंटेंट के साथ स्कोर करने पर फ़ोकस होता है. इस टेस्ट की दूसरी पारी में मेरा इंटेट सेम था. मैं अपनी पारी बिल्ड करना चाहता था.’

यशस्वी ने इस बातचीत में जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ़ की. वह बोले,

‘जिस तरह से बुमराह ने बोलिंग की, वह अद्भुत था. उनकी गेंदें स्लिप में भी बहुत तेजी से आ रही थीं.’

इस टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में एक छोर संभालते हुए 209 रन बनाए. टीम इंडिया का टोटल 396 रन पर रुका. पिच को देख लोगों ने इसे कम बताया था.

यह भी पढ़ें: बेयरस्टो से भिड़े अश्विन, लेकिन चौंकाने वाला काम तो द्रविड़ ने किया!

लेकिन बुमराह ने अपनी बोलिंग से इसे ज्यादा बना दिया. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समेट दी. इंग्लैंड के लिए ज़ैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा, 76 रन बनाए. जबकि बुमराह के नाम छह विकेट रहे. भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने कमाल किया. अपनी खराब फ़ॉर्म से पार पाते हुए उन्होंने 104 रन बनाए. भारत ने दूसरी पारी में कुल 255 रन बनाए. इस बार भी भारत के लिए बस एक बल्लेबाज बड़ी पारी खेल पाया. अक्षर पटेल ने 45 रन का योगदान दिया.

इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 399 रन बनाने थे. लेकिन इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 292 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह-रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट निकाले. जबकि इंग्लैंड के लिए क्रॉली एक बार फिर से टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 73 रन का योगदान दिया.

वीडियो: रोहित शर्मा ने कुल्दीप यादव की अपील पर अंगूठा दिखा दिया!

Advertisement