The Lallantop
Advertisement

वह कैसा शॉट, गिल पर भड़के सुनील गावस्कर ने क्या बोल दिया!

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को सही से सुना दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल के आउट होते ही गावस्कर गुस्सा हो गए. गावस्कर का गुस्सा गिल के आउट होने के तरीके पर था.

Advertisement
Shubman Gill, Sunil Gavaskar
गिल से गुस्सा हैं गावस्कर (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
26 जनवरी 2024 (Published: 07:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को सही से सुना दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल के आउट होते ही गावस्कर गुस्सा हो गए. गावस्कर का गुस्सा गिल के आउट होने के तरीके पर था. दरअसल मैच का पहला दिन अच्छे से निकालने वाले गिल, दूसरे दिन अपना विकेट फेंककर चले गए. उन्हें डेब्यू कर रहे इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली ने आउट किया.

बात 35वें ओवर की है. पांचवीं गेंद, हार्टली ने गिल के पैड्स पर फेंकी. गिल ने अधूरे मन से शॉट खेला. इस शॉट में ना तो इतनी जान थी कि गेंद दूर निकल जाए, और ना ही इसके जरिए गिल स्ट्राइक रोटेट करने का प्रयास कर रहे थे. नतीजा, वह मिड विकेट पर कैच आउट हो गए. गिल ने 66 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया. इस टेस्ट में 20 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गिल सबसे स्लो रहे.

उनके आउट होने पर कॉमेंट्री कर रहे गावस्कर बोले,

'वह किस तरह का शॉट खेलना चाह रहे थे? अगर वह हवा में खेलना चाहते तो समझ आता, लेकिन यह तो बहुत बुरी तरह से खेला गया ऑन-ड्राइव था. उन्होंने इतनी मेहनत की और फिर ऐसा शॉट खेल दिया.'

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में हो रहा अपमान! अंग्रेजों की ये शिकायतें सुनकर क्या करेगा BCCI?

गिल के इस खेल से कॉमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन भी निराश दिखे. उन्होंने तो राहुल द्रविड़ से गुहार भी लगा दी. पीटरसन ने कहा,

'शुभमन गिल के पास ड्रेसिंग रूम में कोई ऐसा बंदा है जिसने मेरा गेम बदला था, राहुल द्रविड़. इसलिए मैं राहुल द्रविड़ से कहना चाहता हूं, प्लीज़ जाइए और गिल के साथ वक्त बिताइए. उनके साथ वही करिए जो बात आपने मेरे साथ की थी.

जाइए और उनसे कहिए कि गेंद को ऑफ़साइड की ओऱ मारें. प्रैक्टिस करें, सही लेंथ पकड़ें, स्ट्राइक रोटेट करें, ऐसी चीजें करने से वह बेहतर क्रिकेटर बनेंगे.'

बता दें कि गिल के पास टेस्ट क्रिकेट में दिखाने को ज्यादा कुछ नहीं है. ब्रिसबेन में बनाए 91 के अलावा उनके नाम बस दो शतक हैं. गिल कई दफ़ा अच्छी शुरुआत को ऐसे ही बर्बाद कर चुके हैं. 38 पारियों में वह 10 बार बिना पचासा बनाए, 25 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. यानी शुभमन कई दफ़ा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी तो छोड़िए, पचासे में भी नहीं बदल पाए हैं. और ये इंडियन क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय है.

बात मैच की करें तो भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 421 रन बना लिए. रविंद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे थे.

वीडियो: शोएब मलिक फ़िक्सर! पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ बांग्लादेश ने क्या किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement