The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Kevin Pietersen slams england cricket team for less practice session

एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं...पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को गजब लताड़ दिया है!

Team India के खिलाफ ODI और T20I सीरीज में करारी हार के बाद Kevin Pietersen ने इंग्लिश टीम पर निशाना साधा है. इंग्लिश दिग्गज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखकर टीम के प्लेयर्स को काफी कुछ सुना दिया.

Advertisement
Kevin Pietersen, ENG vs IND, Cricket
पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भयंकर सुना दिया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
13 फ़रवरी 2025 (Published: 06:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए टीम इंडिया का हालिया दौरा भुला देने वाला रहा. T20I सीरीज में 1-4 की करारी हार के बाद टीम को वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. खासकर सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम को 142 रनों से हार मिली. जिसके बाद दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लिश टीम पर निशाना साधा है.

पीटरसन ने टीम के प्लेयर्स पर प्रैक्टिस सेशन में ज्यादा हिस्सा नहीं ले पाने के लिए आड़े हाथों लिया है. इंग्लिश दिग्गज ने ‘एक्स’ पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा,

मैं सच में हैरान हूं! इंग्लैंड की टीम ने पहला वनडे हारने और T20 सीरीज गंवाने के बाद एक भी प्रैक्टिस सेशन नहीं किया? ये कैसे हो सकता है? मुझे लगता है कि नागपुर के बाद सिर्फ जो रूट ने नेट्स में प्रैक्टिस की, बाकी किसी ने नहीं. दुनिया का कोई भी खिलाड़ी ये नहीं कह सकता कि बिना प्रैक्टिस किए और हार झेलते हुए वो खुद को बेहतर बना सकता है.

पीटरसन ने आगे लिखा,

इस टीम में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं होगा जो भारत से लौटते वक्त ये कह सके कि उसने टीम को जिताने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. और यही सबसे ज्यादा निराशाजनक है. हार कोई बड़ी बात नहीं होती, लेकिन जब आप सुधार के लिए मेहनत ही नहीं करते, तब असली समस्या होती है. अगर इंग्लैंड ने इस सीरीज में ट्रेनिंग नहीं की, तो इसका मतलब है कि उन्होंने जीतने की कोशिश ही नहीं की – और ये किसी भी इंग्लैंड फैन के लिए बेहद दुखद है.

ये भी पढ़ें: हम वर्ल्ड कप जीतने लायक ही नहीं थे, पैट कमिंस की किताब के खुलासे हिला देंगे

वहीं, आखिरी वनडे मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए पीटरसन ने टॉम बैंटन पर निशाना साधा था. उन्होंने बताया कि चोटिल जैकब बेथेल की जगह लेने वाले टॉम बैंटन ने मैच से पहले का दिन ट्रेनिंग करने की बजाय गोल्फ कोर्स पर बिताया था. इसको लेकर पीटरसन ने कहा, 

जब मैं क्रिकेट खेलता था तो कभी गोल्फ नहीं खेलता था. मैं नेट पर हजारों गेंदों का सामना करता था, यहां उपमहाद्वीप में सुधार करने की कोशिश करता था. आपको ब्रेक लेना है तो इंग्लैंड में ब्रेक लो.

पीटरसन की इस बात से रवि शास्त्री ने भी सहमति जाहिर की थी. उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा था कि उन्हें सुनने में आया कि इंग्लैंड ने इस पूरे दौरे में सिर्फ एक नेट सत्र किया. रवि शास्त्री के मुताबिक अगर आप कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप बेहतर नहीं बन पाएंगे.

मैकुलम ने टीम का बचाव किया

इस पूरे विवाद पर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम का जवाब भी सामने आया है. मैकुलम ने इंग्लैंड की तैयारी के तरीकों का बचाव किया है. टेलीविजन कॉमेंटेटर रवि शास्त्री के सवाल का जवाब देते हुए इंग्लैंड के हेड कोच मैकुलम ने कहा,

ये सच नहीं है. हमने काफी ट्रेनिंग की है. कैंप में कई प्लेयर्स इंजर्ड थे, इसलिए हमने खिलाड़ियों को थोड़ा आराम दिया ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि हमारी टीम फिट है.

मैकुलम ने आगे कहा,

पाकिस्तान में हमारे पास तीन ट्रेनिंग सेशन हैं. खिलाड़ी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलकर आए हैं और मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को फ्रेश रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. खासकर तब जब कई प्लेयर्स चोटिल हों. तथ्यात्मक रूप से ये पूरी तरह से गलत है.

मैकुलन ने ये भी कहा कि जब रिजल्ट्स आपके पक्ष में नहीं होते है, तो ऐसे आरोप लगाना आसान होता है. हमारे पास एक स्टाइल है, जिस पर हम विश्वास करते हैं.

वीडियो: केविन पीटरसन मचा चुके हैं दलीप ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट में धमाल, जानें पूरी कहानी

Advertisement