जिमी एंडरसन ने ढाई घंटे में क्यों डालीं ओवर की चार गेंदें?
दूसरे दिन का खेल खत्म कौन आगे है.
Advertisement

जेम्स एंडरसन ने भारत की बढ़िया शुरुआत को खराब कर दिया. फोटो: AP
यानि लगभग ढाई घंटे की कोशिश के बाद भी एंडरसन अपना एक ओवर पूरा नहीं कर सके. अब ओवर की बाकी बची दो गेंदें वो अगले दिन ही डालेंगे. बशर्ते बारिश फिर से खेल खराब ना कर दे. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ है तो भारत के लिए ओपनर केएल राहुल 57, जबकि ऋषभ पंत सात रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इंग्लैंड के लिए गेंद से सबसे बड़े हीरो तो जिमी एंडरसन ही रहे. जिन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को गोल्डन डक किया और चेतेश्वर पुजारा का विकेट भी चटकाया. इसके अलावा अजिंक्ये रहाणे पांच रन बनाकर रन-आउट हो गए. जबकि रोहित शर्मा बढ़िया शुरुआत के बाद 36 के स्कोर पर रॉबिन्सन का शिकार बन गए. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 58 रन पीछे है. भारतीय टीम को तीसरे दिन बढ़िया बल्लेबाज़ी करके बढ़त हासिल करनी होगी.James Anderson began this over shortly before 2.30pm. He bowled his second ball at 4.15pm, his third and fourth at 5pm, and his fifth and sixth tbc... probably tomorrow at this rate. Outstanding! #ENGvIND
— Andrew Miller (@miller_cricket) August 5, 2021