बेन स्टोक्स के चलते... इंग्लिश कप्तान पर BCCI प्रेसिडेंट ने ये कैसा हमला कर दिया!
Ben Stokes के चलते इंग्लैंड वाले भारत में बुरी तरह से हार रहे हैं. ऐसा किसी फ़ैन, क्रिकेटर या पत्रकार ने नहीं कहा है. ये कहना है BCCI President रॉजर बिन्नी का. उन्होंने ये बात PTI से बात करते हुए कही.

सन 47 के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड वालों का इंडिया में बुरा हाल है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को लगातार परेशान कर रखा है. एक के बाद एक, तीन टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड चौथी हार की ओर बढ़ रहा है. और इस बीच BCCI प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी ने इनके बुरे हाल पर कॉमेंट किया है. बिन्नी ने कहा है कि इंग्लैंड के इस बुरे हाल के जिम्मेदार उनके कप्तान बेन स्टोक्स खुद हैं.
PTI से बात करते हुए बिन्नी ने कहा,
'बेन स्टोक्स की कप्तानी. वह बहुत आक्रामक रहे हैं. और मैं सोचता हूं कि यही इंग्लैंड के बुरे हाल का कारण है. बहुत ज्यादा आक्रामक होना और कठिन हालात में टिकने की जगह भारतीय स्पिनर्स पर अटैक करना उनके बुरे हाल का कारण है.'
बिन्नी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि रोहित काफी टैक्टिकल रहे हैं. बिन्नी ने अपने बोलर्स के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए भी रोहित शर्मा की तारीफ़ की. हालांकि इसके साथ ही बिन्नी ने ये भी कहा कि इंग्लैंड ने अपनी स्ट्रैटेज़ी नहीं बदली और अटैक में ही लगे रहे. बिन्नी बोले,
'रोहित शर्मा एक बार फिर से बहुत टैक्टिकल रहे. उन्हें एकदम ठीक पता था कि उन्हें क्या करना है और उन्होंने अपने बोलर्स से ये करा भी लिया. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ने अपनी स्ट्रैटेज़ी बदली. वह पहले टेस्ट की तरह वैसे ही अटैकिंग मोड में रहे. लेकिन मैं सोचता हूं कि रोहित ने ज्यादा धैर्य से काम लिया क्योंकि एक वक्त में पहला टेस्ट उनकी जेब में था. लेकिन उन्होंने इसे फिसलने दिया. वह अगले दो टेस्ट में धैर्य से रहे और जीते.'
बिन्नी ने ये भी कहा कि इंग्लैंड अपने बुरे हाल का जिम्मेदार खुद है. वह बोले,
'मैं सोचता हूं कि इंग्लैंड को अपने हाल के लिए खुद को ही दोष देना होगा. इंग्लैंड ने पहले दिन की अच्छी शुरुआत की थी, ऐसा लगा था कि वो एक फ़ाइटिंग स्कोर बनाए हैं. लेकिन फिर भारत ने वापसी की. मैं सोचता हूं कि पहले टेस्ट के बाद ये टेस्ट सीरीज़ बहुत एकतरफ़ा रही है. पहले टेस्ट के बाद भारत ने अच्छा करते हुए सीरीज़ को डॉमिनेट किया है.'
बता दें कि धर्मशाला टेस्ट में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है. दोनों ही दिन भारत ने कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड को पछाड़े रखा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर भारत के पास अब 255 रन की लीड है.
वीडियो: शुभमन गिल के कैच पर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के पुराने जख़्म कुरेद दिए!