भारत और बांग्लादेश. दोनों टीम्स के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में शुरू हो गयाहै. पहले दिन के खेल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने टॉस गंवाकरपहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम को 227 रन पर रोक दिया. जो कि टेस्टक्रिकेट के लिहाज़ से बेहद शानदार है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी बहुत ज़्यादाचर्चा नहीं है. वजह, जनता भारत के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव पर बात करने मेंबिज़ी है.