The Lallantop
Advertisement

सिडनी टेस्ट से कट सकता है पंत का पत्ता, ये बड़ा प्लेयर भी हो सकता है बाहर

IND vs Aus: MCG Test में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में Rishabh Pant को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisement
IND vs AUS Rishabh pant likely to miss Sydney Test akashdeep out with back issue BGT
ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट से किया जा सकता है बाहर (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
2 जनवरी 2025 (Updated: 2 जनवरी 2025, 09:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मेलबर्न टेस्ट (MCG Test) में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच (IND vs AUS Sydney Test) में कुछ प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. फिलहाल, दो नाम सामने आ रहे हैं. पेसर आकाशदीप सिंह को लेकर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ कर दिया है कि वो आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. जबकि विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी बाहर बैठना पड़ सकता है.

मेलबर्न टेस्ट में पंत दोनों पारियों में जिस तरीके के शॉट्स खेलकर आउट हुए, उसकी काफी आलोचना हुई. पंत पहली पारी में स्कूप शॉट खेलकर आउट हुए थे. जिसके बाद सुनील गावस्कर ने इस शॉट को बेवकूफी भरा करार दिया था. वहीं, दूसरी पारी में पंत लंबी हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे. उनके आउट होते ही टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि पंत को कुछ चीजें समझने की जरूरत है. मतलब कि किस सिचुएशन में कैसा शॉट खेला जाए.

पंत हो सकते हैं बाहर

अब पंत को अपनी लापरवाही भरे शॉट्स का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया सिडनी टेस्ट में ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है. पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. चार टेस्ट की सात पारियों में उनके नाम महज 154 रन हैं. उनका बेस्ट 37 रन रहा है. ये पारी उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान खेली थी.

ये भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम से लीक हुईं गंभीर की बातें सुन भड़के पूर्व क्रिकेटर्स, पता है सब क्या बोले हैं?

हर्षित और प्रसिद्ध को मिल सकता है मौका

वहीं, आकाशदीप सिंह पीठ में समस्या की वजह से आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आकाशदीप की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. साथ ही सिडनी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो रविंद्र जडेजा या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी को बाहर किया जा सकता है.

गंभीर हुए गुस्सा!

बताते चलें कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम से कुछ खबरें लीक होने की बात भी सामने आई. इंडियन एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे टेस्ट में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर काफी गुस्से में नजर आए. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि गंभीर ने कहा कि उन्होंने पिछले छह महीनों में खिलाड़ियों को उनकी मर्ज़ी से खेलने दिया, लेकिन अब वो ख़ुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी.  

वीडियो: आड़े-तिरछे शॉट खेलने के चक्कर में पंत आउट हुए आउट, सुनील गावस्कर ने गुस्से में आकर सुना दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement