'400 पर मौका नहीं मिलेगा तो 600 बनाऊंगा...' युवा प्लेयर ने बताया इंडियन टीम में वापसी का प्लान!
'मेरे हाथ में तो बस रन बनाना और अपना गेम इम्प्रूव करना है.'

इंडियन क्रिकेट टीम बीते कुछ वक्त से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम ने तमाम बड़ी टीम्स को लगातार टक्कर दी है. इंडियन टीम के इस प्रदर्शन में उनकी बेंच स्ट्रेंथ का बड़ा रोल है. टीम के पास अभी टैलेंट का बड़ा पूल है. यहां तक कि जरूरत पड़ने पर BCCI ने दो अलग-अलग टीम्स को अलग-अलग देशों के टूर पर भी भेजा है.
इस पूल ने टीम इंडिया को तमाम सफलताएं तो दी ही हैं, लेकिन साथ ही इसके चलते टीम में जगह बनाने के लिए भयानक कंपटिशन भी चल रहा है. इस दौरान कई नए लड़कों को मौके मिले. ऐसे मौका पाने वालों में नीतीश राणा भी शामिल हैं. नीतीश ने बीते बरस इंडिया डेब्यू किया था.
इंडिया की मुख्य टीम उस वक्त इंग्लैंड टूर पर थी. जहां पांच मैच की टेस्ट सीरीज चल रही थी. उसी दौरान BCCI ने अपनी एक टीम लिमिटेड ओवर्स टूर के लिए श्रीलंका भेजी. इस टीम में नीतीश भी थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ अपना वनडे डेब्यू किया. इस डेब्यू में नंबर सात पर बैटिंग करते हुए नीतीश ने 14 गेंदों में सात रन की नाबाद पारी खेली.
# Nitish Rana IPLजबकि T20I में उन्होंने नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए दो मैच खेले. जहां उनके खाते में 27 गेंदों में 15 रन रहे. इसके बाद नीतीश को दोबारा इंडिया खेलने का मौका नहीं मिला. अब उनकी नज़र 2023 वनडे वर्ल्ड कप की टीम में एंट्री करने पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नीतीश ने इस बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,
'मेरे हाथ में सिर्फ रन बनाना और अपना गेम इम्प्रूव करना है. उम्मीद है कि मैं इस सीजन और रन बना पाऊंगा. अगर एक सीजन में 400 रन बनाने पर मुझे मौका नहीं मिलता तो मेरा काम 600 रन बनाना है.'
साल 2016 से IPL खेल रहे नीतीश ने IPL सीजन में 350 से थोड़े ज्यादा रन बनाने का अपना पैटर्न तोड़ने की बात भी की. जानने लायक है कि नीतीश ने IPL2022 में 361, IPL2021 में 383 और IPL2020 में 352 रन बनाए थे. इस बारे में उन्होंने कहा,
'एक क्रिकेटर के रूप में मैं हमेशा ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के मौके पाना चाहूंगा. मैं श्रीलंका के खिलाफ़ जिस पोजिशन पर खेला, उसमें मैं कंफर्टेबल नहीं था. लेकिन मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. मुझे उम्मीद है कि मैं आने वाले IPL सीजन में 500 से ज्यादा रन करूंगा जिससे सेलेक्टर्स का ध्यान मेरी ओर आए.'
नीतीश के ओवरऑल IPL आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 91 मैच में कुल 2181 रन बनाए हैं. यह रन 28 से ज्यादा की ऐवरेज और 134 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए हैं.
मुंबई इंडियंस से जुड़े लिविंगस्टन और रबाडा जैसे दिग्गज