The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड कप प्रोमो ने पाकिस्तान में कराया बवाल, गुस्सा लोगों ने ICC को सुना दिया

शाहरुख वाले प्रोमो पर क्या बवाल है?

Advertisement
Shahrukh Khan ICC World Cup Promo
शाहरुख वाला वनडे वर्ल्ड कप प्रोमो देख गुस्साए पाकिस्तानी (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
20 जुलाई 2023 (Updated: 23 जुलाई 2023, 01:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वनडे वर्ल्ड कप का प्रोमो आ गया है. और इसके आते ही पड़ोसी मुल्क में अफ़्सुर्दगी फ़ैल गई है. आवाम उदास है. उनका कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने गलत किया है. फ़ैन्स ने ICC पर उनके साथ नाइंसाफी का आरोप भी लगाया है. उनकी ये नाराजगी वर्ल्ड कप प्रोमो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म के ना होने के चलते है.

बता दें कि इस प्रोमो में पाकिस्तान से शाहीन अफ़रीदी और 2019 वर्ल्ड कप खेले वहाब रियाज़ को जगह मिली है. बाबर को ना पाकर गुस्साए फ़ैन्स ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली. बॉलिवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाले इस प्रोमो में बीते वर्ल्ड कप्स से जुड़े कई मोमेंट्स दिख रहे हैं. इसमें भारतीय महिला क्रिकेटर जमाइमा रॉड्रिगेज़ भी शामिल हैं.

बता दें कि शाहरुख ने हाल ही में पठान के जरिए बवाल मचाया था. और अब उनकी जवान नाम की फिल्म आने वाली है. इसके चलते वह लगातार चर्चा में हैं. और दुनिया में उनका कद सबको पता ही है. इन तमाम चीजों को देखते हुए ICC ने उन्हें वनडे वर्ल्ड कप का चेहरा बनाया है. और अब इस चेहरे के साथ पहला प्रोमो आते ही बवाल हो गया.

प्रोमो से नाराज़ एक फ़ैन ने लिखा,

'इतना बड़ा मुल्क, हमसे हर चीज में आगे, स्पेस तक जा चुका है लेकिन एक बाबर आज़म से घबराता है.'

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

'क्रिकेट के असली किंग बाबर आज़म कहां हैं? पाकिस्तान को इस तरह दिखाने के लिए तुम पर लानत है ICC.'

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

'वनडे नंबर वन बल्लेबाज के बिना प्रोमो, वह पहले से बाबर आज़म से डर रहे हैं.'

एक और व्यक्ति ने लिखा,

'बाबर आज़म, फख़र और इमाम कहीं नहीं दिख रहे. वो ICC रैंकिंग्स में पहले,तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. वसीम, जावेद, इंज़ी वर्ल्ड कप जीती टीम के हीरोज और इमरान 1992 के कप्तान मिसिंग हैं. भारत को 13 और इंग्लैंड को नौ बार दिखाया गया है. बाकी लोगों को बस ऐसे ही दिखा दिया.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'वर्ल्ड नंबर वन वनडे बैटर, जो लंबे वक्त से इस फॉर्मेट पर राज कर रहे हैं, उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के ऑफिशल प्रोमो वीडियो में शामिल नहीं किया गया है. क्या ये इसलिए है क्योंकि वो पाकिस्तान से हैं?'

कुछ पाकिस्तानी फ़ैन्स ने ICC पर भारत को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का आरोप भी लगाया. उनके यह कहने के पीछे इस प्रोमो में विराट कोहली और कपिल देव, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों का दिखना है. बता दें कि इस प्रोमो में पैट कमिंस और जॉस बटलर जैसे क्रिकेटर्स भी नहीं दिखे हैं.

बात पाकिस्तान के वर्ल्ड कप कैंपेन की करें, तो वो 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ़ मैच से करेंगे. जबकि 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्हें भारत से भिड़ना है. इस मैच से पहले दोनों टीम्स एशिया कप में भी भिड़ेंगी. एशिया कप के मुकाबले वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेले जाएंगे.

वीडियो: स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकार्ड सुन, पता लगेगा लेजेंड है ये आदमी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement