The Lallantop
Advertisement

"मैं उमरान मलिक जैसा तेज नहीं फेंक सकता, लेकिन... " हर्षल पटेल ने किया बड़ा दावा!

किस प्लानिंग पर काम कर रहे हैं हर्षल पटेल?

Advertisement
HARSHAL PATEL
T20 सीरीज़ में कर रहे कमाल! (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
17 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर्षल पटेल (Harshal patel). बेहतरीन वैरिएशनवाली गेंदबाजी से हर्षल भारतीय टीम की गेंदबाजी की धार देने में जुटे हुए हैं. पिछले 2 IPL सीज़न में हर्षल ने जिस तरह से बोलिंग की है, वो वाकई में काबिले तारीफ है. अब उनकी कोशिश अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा खींचने की है. जिसको लेकर उन्होंने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिए वो रफ्तार नहीं वैरिएशन वाली गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में 3 मैचों में हर्षल के कुल 6 विकेट हो चुके हैं. जिसमें चार विकेट उन्होंने तीसरे टी20 में हासिल किया है. इस सीरीज़ में भी हर्षल ने अपनी वैरिएशन वाली बोलिंग से बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया है. 

'नहीं है उमरान जैसी रफ्तार'

हर्षल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे T20 से पहले बताया कि वो उमरान मलिक की तरह तेज गेंद नहीं डाल सकते. बल्कि वो अपनी गेंदबाजी में कमजोर और मजबूत पक्ष पर फोकस करना चाहते हैं. हर्षल ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा,

“मैं गति को लेकर चिंता नहीं करता क्योंकि मैं उमरान मलिक जितनी तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकता. इंटरनेशनल स्टेज पर खुद को प्रभावी बनाने के लिए मुझे बोलिंग स्किल को डेवलप करना होगा.मैं कभी तूफानी गेंदबाज नहीं रहा, लेकिन मैं 140 किमी प्रति घंटे के आसपास पहुंच सकता हूं. मेरा ध्यान हमेशा अपने गेंदबाजी में सुधार करने पर होता है और इस दौरान मैं अपनी गेंदबाजी के मजबूत और कमजोर पक्षों पर ध्यान देता हूं.”

'समझ नहीं पा रहे बल्लेबाज'

हर्षल ने साथ ही बताया कि बल्लेबाज कुछ समय से यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि मैं कैसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं. हर्षल ने कहा,

“ईमानदारी से कहूं तो IPL में पिछले दो साल से लोग यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि मैं कैसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं. गेंदबाज को विरोधी खिलाड़ी जितना अधिक खेलेंगे उतना वे महसूस करेंगे कि गेंदबाज का मजबूत पक्ष और गेंदबाजी का तरीका क्या है.”

आगे कहा कि उनकी कोशिश हमेशा बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने की होती है. हर्षल ने कहा,

“गेंदबाज के रूप में मेरा काम है कि मैं उनसे एक कदम आगे रहूं. आपके पास 15 तरह की योजनाएं हो सकती हैं, लेकिन अगर किसी दिन दबाव की स्थिति में अगर आप मैदान पर आत्मविश्वास के साथ अपने प्लान को लागू नहीं कर पाए तो चीजें आपके पक्ष में नहीं होंगी. मेरा ध्यान इसी बात पर है कि मैच में उस समय मैं सबसे अच्छी गेंद फेंक सकें.”

अच्छा रहा है प्रदर्शन

पिछले साल नवंबर में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले हर्षल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 T20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं IPL के इस सीज़न में RCB की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में कुल 19 विकेट हासिल किया था.

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement