हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर चीफ सेलेक्टर का बयान फैंस को निराश कर देगा!
चेतन शर्मा ने एक अहम सवाल भी किया है.
Advertisement

हार्दिक पंड्या और चेतन शर्मा (फोटो क्रेडिट : PTI)
'हार्दिक पंड्या निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. जब हमें यकीन हो जाएगा कि वह 100 प्रतिशत मैच फिट होकर खेलने के लिए तैयार हैं और साथ ही गेंदबाजी भी कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार किया जाएगा.'इसके अलावा चेतन शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा,
'आप हार्दिक पंड्या से पूछ सकते हैं कि वह क्यों रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. हम लोग उन खिलाड़ियों की तरफ देख रहे हैं जो इस समय रणजी खेल रहे हैं. और परफॉर्म कर रहे हैं. इसलिए हमें कम्पटीशन देखकर और लड़कों का प्रदर्शन देखकर खुशी होती है.'बताते चलें कि हार्दिक पंड्या अब IPL 2022 में ही खेलते हुए दिखेंगे. उन्हें गुजरात टीम का कप्तान बनाया गया है. उम्मीद है कि पंड्या पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटेंगे. और बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करेंगे. क्योंकि आगामी T20 विश्वकप को ध्यान रखते हुए अब भी भारत को एक परफेक्ट ऑल-राउंडर की तलाश है.