IPL 2024 सीजन से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस (GujaratTitans) छोड़ दिया. इसके बाद वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ हो लिए.गुजरात टाइटंस ने 2022 में पंड्या की कप्तानी में टाइटल जीता था. लेकिन इस साल टीम13 मैच में सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई. IPL 2024 में टीम की परफॉर्मेंस को लेकर नएकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा है कि टीम की फील्डिंग खराब रही. शुभमन नेहार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी पर भी बात की. शुभमन ने क्या कहा, जानने के लिए देखिएवीडियो.